इस दिवाली अपनों को दीजिए टेंशन-फ्री सफर का तोहफा, गिफ्ट करें FASTag वार्षिक पास

Dhanteras FasTag Gifting: इस त्योहार आप FASTag एनुअल पास अपनों को गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए क्या प्रक्रिया है आइए जानते हैं।

Priya Shandilya
अपडेटेड18 Oct 2025, 03:30 PM IST
अब राजमार्गयात्रा ऐप से अपनों को गिफ्ट करें फास्टैग पास
अब राजमार्गयात्रा ऐप से अपनों को गिफ्ट करें फास्टैग पास

FASTag Annual Pass: अगर आप अपने परिवार या दोस्तों को सड़क यात्रा का एक आसान और खास तोहफा देना चाहते हैं, तो अब यह मुमकिन है। नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने घोषणा की है कि FASTag वार्षिक पास अब राजमार्गयात्रा (RajmargYatra) ऐप के जरिए किसी को भी गिफ्ट किया जा सकता है। यानी अब एक क्लिक में आप किसी को एक साल की टेंशन-फ्री यात्रा का तोहफा दे सकते हैं।

ऐप पर ऐसे करें फास्टैग पास गिफ्ट

इसके लिए आपको राजमार्गयात्रा ऐप में ‘Add Pass’ (पास जोड़ें) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहां उस व्यक्ति का वाहन नंबर और संपर्क विवरण डालना होगा, जिसे आप यह पास देना चाहते हैं। एक बार जब यह जानकारी डाल दी जाती है, तो सिस्टम ओटीपी के जरिए सत्यापन करता है। ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद, उस व्यक्ति के फास्टैग से जुड़ा वार्षिक पास अपने आप सक्रिय हो जाएगा।

किफायती और सुविधाजनक यात्रा विकल्प

फास्टैग वार्षिक पास खासकर उन लोगों के लिए है जो अक्सर हाईवे पर यात्रा करते हैं। यह पास भारत के करीब 1,150 टोल प्लाजा पर मान्य है। पास एक साल के लिए वैध रहता है, और इस अवधि में 200 टोल पार करने की सुविधा देता है। इसके लिए 3,000 का एकमुश्त शुल्क देना होता है, जिससे बार-बार रिचार्ज की झंझट खत्म हो जाती है। यह सुविधा सभी गैर-वाणिज्यिक (non-commercial) वाहनों के लिए उपलब्ध है।

सिर्फ दो घंटे में हो जाएगा एक्टिव

राजमार्गयात्रा ऐप के जरिए पेमेंट पूरा होने के बाद, वाहन से जुड़ा वार्षिक पास दो घंटे के अंदर सक्रिय हो जाता है। यानी किसी को भी यह पास देना न सिर्फ आसान है बल्कि बेहद तेज और सुरक्षित भी।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़इस दिवाली अपनों को दीजिए टेंशन-फ्री सफर का तोहफा, गिफ्ट करें FASTag वार्षिक पास
More
बिजनेस न्यूज़न्यूज़इस दिवाली अपनों को दीजिए टेंशन-फ्री सफर का तोहफा, गिफ्ट करें FASTag वार्षिक पास