दिल्ली कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के बीच अंतर्वस्त्र पहनकर घुस गया शख्स, फिर जो हुआ…

दिल्ली के तीस हजारी अदालत की वीडियो सुनवाई में एक शख्स अंतर्वस्त्र पहनकर, सिगरेट और शराब पीते हुए शामिल हो गया। बार-बार हटाने के निर्देश के बावजूद वो कॉल में बना रहा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Priya Shandilya( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
पब्लिश्ड4 Oct 2025, 09:03 PM IST
दिल्ली कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के बीच अंतर्वस्त्र पहनकर घुस गया शख्स (सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के बीच अंतर्वस्त्र पहनकर घुस गया शख्स (सांकेतिक तस्वीर)(Reuters)

दिल्ली की तीस हजारी अदालत में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक शख्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही अदालती कार्यवाही में ऐसा बर्ताव किया कि पुलिस को उसे गिरफ्तार करना पड़ा। अब इस हरकत की पूरी जांच हो रही है।

वीडियो कॉल पर अदालत में हंगामा

दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद इमरान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अदालत की वीडियो सुनवाई में अंतर्वस्त्र पहनकर, सिगरेट और शराब पीते हुए हिस्सा लिया। ये हरकत 16 और 17 सितंबर को हुई थी।

आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

गोकुलपुरी का रहने वाला 32 साल का इमरान पहले भी कई बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ लूट, झपटमारी और अन्य अपराधों के 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, वो एक पुराना अपराधी है।

शिकायत के बाद शुरू हुई जांच

तीस हजारी अदालत में रिकॉर्ड संभालने वाले अंशुल सिंघल ने 22 सितंबर को पुलिस में शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को पकड़ने के लिए तकनीकी मदद ली गई।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंठिया ने एक बयान में कहा, "आरोप है कि 16 और 17 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने अदालत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिगरेट और शराब पीते हुए अपने अंतर्वस्त्र पहन कर शामिल हुआ।"

आरोपी को बार-बार वहां से चले जाने के निर्देश दिये जाने के बावजूद, वह कथित तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहा, जिससे व्यवधान उत्पन्न हुआ। इसके बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

फर्जी ईमेल और लोकेशन बदलने की चाल

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कई फर्जी ईमेल आईडी बनाई थीं और बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा। इससे उसे पकड़ना मुश्किल हो गया था। लेकिन आखिरकार उसे चमन पार्क, मुस्तफाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में कबूली हरकत

पूछताछ में इमरान ने माना कि उसने एक जानकार से वेबएक्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बारे में जानकारी ली थी और जिज्ञासावश अदालत की सुनवाई में शामिल हो गया। उसने ये भी कबूल किया कि सुनवाई के दौरान उसने सिगरेट और शराब पी, और अंतर्वस्त्र पहनकर पेश हुआ।

पुलिस ने इमरान के घर से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड और एक राउटर बरामद किया है, जिनका इस्तेमाल उसने इस हरकत में किया था।

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी

इमरान ने स्कूल बीच में छोड़ दिया था और एक समय पर एसी मैकेनिक का काम करता था। सितंबर 2021 में जेल से रिहा होने के बाद, उसने कथित तौर पर नशे की लत पूरी करने के लिए कई अपराध किए।

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी की हरकत ने अदालत की कार्यवाही को बाधित किया और अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़दिल्ली कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के बीच अंतर्वस्त्र पहनकर घुस गया शख्स, फिर जो हुआ…
More
बिजनेस न्यूज़न्यूज़दिल्ली कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई के बीच अंतर्वस्त्र पहनकर घुस गया शख्स, फिर जो हुआ…