‘भारत में है खतरा’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद डरा पाक, हॉकी एशिया कप से पहले करेगा सुरक्षा की जांच

पाकिस्तान अपनी हॉकी टीम को भारत भेजने से पहले सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा। यदि सुरक्षा खतरे में हो, तो टीम नहीं भेजी जाएगी। सरकार की संतुष्टि के बाद ही यात्रा की अनुमति मिलेगी…

एडिटेड बाय Anjali( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
पब्लिश्ड11 Jul 2025, 04:12 PM IST
एशिया कप से पहले भारत में एक टीम भजेगा पाक
एशिया कप से पहले भारत में एक टीम भजेगा पाक(PTI)

India vs Pak Match: पाकिस्तान इस साल के आखिर में होने वाले एशिया कप और जूनियर विश्व कप के लिए अपनी राष्ट्रीय हॉकी टीम को भारत भेजने से पहले वहां की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगा। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा है कि यदि राष्ट्रीय टीम को सुरक्षा को लेकर किसी तरह का खतरा होगा तो उसे भारत नहीं भेजा जाएगा।

प्रधानमंत्री युवा विकास एवं खेल कार्यक्रम के अध्यक्ष राणा मसूद ने कहा कि सरकार के सुरक्षा स्थिति से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही पाकिस्तान की टीम को भारत का दौरा करने की अनुमति दी जाएगी। पूर्व मंत्री मसूद ने कहा कि सरकार पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेगी और यदि वो संतुष्ट नहीं होगी तो वह अपने किसी भी खिलाड़ी को भारत में खेलने के लिए भेजकर उसे खतरे में नहीं डालेगी। उन्होंने बताया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत यात्रा करना सुरक्षित नहीं है।

क्या भारत आएगी PAK हॉकी टीम?

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने भारत में होने वाली दो प्रमुख हॉकी प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय टीमें भेजने के लिए संबंधित मंत्रालयों से सलाह और अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि पीएसबी ने इस आधिकारिक पूछताछ को संबंधित मंत्रालयों को भेज दिया है और उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है पीएसबी के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने भी स्पष्ट किया कि जब तक सरकार किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत में टीमें भेजने की अपनी नीति नहीं बताती, तब तक भागीदारी अनिश्चित है।

ये भी पढ़ें-एलन मस्क के स्कूल के एक घंटे की फीस 1.88 लाख रुपये, जानिए क्या पढ़ाया जाता है

अगले महीने होना है एशिया कप

शहजाद ने पुष्टि की कि पीएसबी को पीएचएफ का अनुरोध प्राप्त हुआ है और इसे अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्रालय को भेज दिया गया है जिसने इस पर अंतिम फैसले के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भेज दिया है। पाकिस्तान हॉकी टीम को अगले महीने भारत में एशिया कप और नवंबर दिसंबर में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में खेलने से रोका नहीं जायेगा क्योंकि ऐसा करना ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन होगा , खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एशिया कप अगले महीने होगा जो 2026 में होने वाले अगले विश्व कप के लिए क्वालीफायर भी होगा। एशिया कप का आयोजन बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से सात सितंबर तक जबकि जूनियर विश्व कप का आयोजन चेन्नई और मदुरै में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़‘भारत में है खतरा’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद डरा पाक, हॉकी एशिया कप से पहले करेगा सुरक्षा की जांच
More
बिजनेस न्यूज़न्यूज़‘भारत में है खतरा’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद डरा पाक, हॉकी एशिया कप से पहले करेगा सुरक्षा की जांच