
गयाजी: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का शुभारंभ 6 सितंबर से गयाजी में होगा, जिसकी तैयारियों को लेकर जिला और नगर निगम प्रशासन ने कमान संभाल ली है। एक पखवाड़े तक चलने वाले इस धार्मिक मेले में देश- विदेश से लाखों श्रद्धालु पिंडदान करने के लिये गयाजी पहुंचते हैं। छह सितंबर को गोदावरी तालाब और पुनपुन नदी से पिंडदान शुरू होगा, जबकि सात सितंबर से फल्गु नदी में स्नान और तर्पण के साथ त्रिपाक्षिक श्राद्ध प्रारंभ होगा।
यह 22 सितंबर को गायत्री घाट पर मातामाह श्राद्ध के साथ संपन्न होगा। जिला प्रशासन ने साफ- सफाई के लिए तीन एजेंसियों को जिम्मेदारी दी है। गयाजी नगर निगम द्वारा मेले की तैयारियों पर 12 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिये 134 निजी घरों और 525 धर्मशालाओं के आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिनका भौतिक सत्यापन कर लाइसेंस जारी किये जायेंगे।
गांधी मैदान में 2500 क्षमता वाली नि:शुल्क टेंट सिटी तैयार की जा रही है, जिसमें पेयजल, शौचालय, स्नानगृह और बिजली की सुविधा होगी। तीर्थ यात्रियों को जानकारी देने के लिए विष्णुपद मंदिर के पास स्थित संवाद सदन में दिन- रात चलने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है। संपर्क के लिये फोन नंबर: 92666 28168, 0631-2222500, 0631-2222253/59 जारी किये गये हैं।
मगध की प्रमंडलीय आयुक्त डॉ सफीना एएन, आईजी छात्रनील सिंह, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और नगर आयुक्त कुमार अनुराग के नेतृत्व में अधिकारी प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।