गयाजी में इस दिन से शुरू होगा पितृपक्ष मेला, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

गयाजी में 6 सितंबर से पितृपक्ष मेला आयोजित होगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ- सफाई और ठहरने की व्यवस्था की है। 2500 क्षमता वाली टेंट सिटी और कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

वार्ता
पब्लिश्ड28 Aug 2025, 07:45 PM IST
Pitru Paksha fair
Pitru Paksha fair

गयाजी: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का शुभारंभ 6 सितंबर से गयाजी में होगा, जिसकी तैयारियों को लेकर जिला और नगर निगम प्रशासन ने कमान संभाल ली है। एक पखवाड़े तक चलने वाले इस धार्मिक मेले में देश- विदेश से लाखों श्रद्धालु पिंडदान करने के लिये गयाजी पहुंचते हैं। छह सितंबर को गोदावरी तालाब और पुनपुन नदी से पिंडदान शुरू होगा, जबकि सात सितंबर से फल्गु नदी में स्नान और तर्पण के साथ त्रिपाक्षिक श्राद्ध प्रारंभ होगा।

यह भी पढ़ें | Radha Ashtami 2025: भगवान कृष्ण से पहले क्यों लेते हैं राधा रानी का नाम?

यह 22 सितंबर को गायत्री घाट पर मातामाह श्राद्ध के साथ संपन्न होगा। जिला प्रशासन ने साफ- सफाई के लिए तीन एजेंसियों को जिम्मेदारी दी है। गयाजी नगर निगम द्वारा मेले की तैयारियों पर 12 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिये 134 निजी घरों और 525 धर्मशालाओं के आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिनका भौतिक सत्यापन कर लाइसेंस जारी किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें | आधार में शादी के बाद कैसे बदलें नाम और पता? ऑनलाइन तरीके से भी पूरा होगा काम

गांधी मैदान में 2500 क्षमता वाली नि:शुल्क टेंट सिटी तैयार की जा रही है, जिसमें पेयजल, शौचालय, स्नानगृह और बिजली की सुविधा होगी। तीर्थ यात्रियों को जानकारी देने के लिए विष्णुपद मंदिर के पास स्थित संवाद सदन में दिन- रात चलने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है। संपर्क के लिये फोन नंबर: 92666 28168, 0631-2222500, 0631-2222253/59 जारी किये गये हैं।

यह भी पढ़ें | गणपति बप्पा बताएंगे अमीर बनने का नुस्खा, करें यह काम

मगध की प्रमंडलीय आयुक्त डॉ सफीना एएन, आईजी छात्रनील सिंह, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और नगर आयुक्त कुमार अनुराग के नेतृत्व में अधिकारी प्रतिदिन निरीक्षण कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़गयाजी में इस दिन से शुरू होगा पितृपक्ष मेला, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
More
बिजनेस न्यूज़न्यूज़गयाजी में इस दिन से शुरू होगा पितृपक्ष मेला, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन