सरकार ने लाखों लोगों को दी खुशखबरी, अब इस तारीख तक PM आवास योजना के लिए कर सकेंगे आवेदन

PM Awas Yojana: सरकार ने देश के लाखों लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, प्रधानंत्री आवास योजना के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।

Shivam Shukla
पब्लिश्ड20 May 2025, 12:42 PM IST
सरकार ने पीएम आवास योजना की बढ़ाई आखिरी तारीख
सरकार ने पीएम आवास योजना की बढ़ाई आखिरी तारीख

केंद्र सरकार ने देश के लाखों लोगों को राहत देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख में बढ़ोतरी की है। ऐसे में जिन लोगों ने किसी कारण बस अभी तक आवेदन नहीं किया था, वे दिसंबर 2025 तक आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश के कम आमदनी वाले लोगों को आवास मुहैया करना है। इस योजना को भाजपा शासित सरकार ने 25 जून 2015 को लॉन्च किया था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक इस योजना के तहत 92.61 लाख घरों का निर्माण हो चुका है। PMAY-U के तहत जरूरतमंदों को 2.5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाती है।

आवेदन के लिए क्या है पात्रता?

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता आवेदनकर्ता की कमाई का स्तर, घर का स्तर और सोशल बैकग्राउंड पर निर्भर करता है। इस योजना का लाभ केवल उन्हें ही मिलेगा, जिनके पास पूरे भारत में पक्का मकान नहीं है और वे निम्नलिखित इनकम ब्रैकेट में आने चाहिए।

EWS: इन लोगों की सालाना आय 3 लाख रुपये या उससे कम है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
LIG: जिन लोगों की सालाना कमाई 3 लाख से लेकर 6 लाख रुपये तक हो।
MIG-I: इस कैटेगरी के तहत आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की सालाना कमाई 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए।
वहीं, इस योजना का लाभ उठाने के लिए वे लोग भी आवेदन कर सकते हैं, जो झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं।
बता दें कि रिक्शा चालक, रेडी लगाने वाले, डेली वेज लेबर, प्रवासी मजदूर, कम आमदनी समूह, EWS और विधवा महिलाएं भी इसके लिए पात्र हैं। इसके अलावा, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और अल्प संख्यक समुदाय से आने वाले लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?

पीएम आवास योजना के आवेदन के लिए आधार नंबर, नाम और जन्म तिथि की जरूरत प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।
इसके अलावा, परिवार के लोगों के आधार डिटेल की जरूरत पड़ेगी।
आवेदन कर्ता के पास एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए और आधार से लिंक होने भी जरूरी है।आय प्रमाण पत्र।
जमीन के दस्तावेज।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़सरकार ने लाखों लोगों को दी खुशखबरी, अब इस तारीख तक PM आवास योजना के लिए कर सकेंगे आवेदन
MoreLess
बिजनेस न्यूज़न्यूज़सरकार ने लाखों लोगों को दी खुशखबरी, अब इस तारीख तक PM आवास योजना के लिए कर सकेंगे आवेदन