
Premanand Ji Maharaj latest news: वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत की खबरों के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे बेहद सादगी से ब्रजवासियों के घर-घर जाकर माधुकरी मांगते नजर आ रहे हैं। महिला का भावुक और श्रद्धा से भरा रिएक्शन अब वायरल हो चुका है। यह दृश्य दिल छू लेने वाला है।
वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज एक ब्रजवासी महिला से दोनों हाथ फैलाकर रोटी-सब्जी मांगते दिखते हैं। उनके साथ कई संत और भक्त मौजूद हैं, जो जयकारा लगाते हुए इस दृश्य को देख रहे हैं। जैसे ही उन्होंने महिला से भोजन मांगा, वह श्रद्धा से भर उठी और तुरंत रोटी-सब्जी उन्हें अर्पित कर दी। इसके बाद महिला समेत आसपास खड़े लोग हाथ जोड़कर उन्हें नमन करते हैं। यह दृश्य दिखाता है कि भक्ति सिर्फ मंदिरों में नहीं, रिश्तों और भावनाओं में भी बसती है।
प्रेमानंद जी महाराज कई बार बता चुके हैं कि ब्रजवासियों के हाथों से बना भोजन सिर्फ पेट भरने का साधन नहीं, बल्कि भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम और भक्ति का प्रसाद होता है। यही कारण है कि वे आज भी इस परंपरा को निभाते हैं। कभी खुद जाकर, तो कभी अपने शिष्यों के माध्यम से।
हर दिन प्रेमानंद जी के शिष्य ब्रजवासियों के घरों से थोड़ा-थोड़ा भोजन लेकर आते हैं। लेकिन कुछ खास मौकों पर महाराज खुद घर-घर जाकर माधुकरी ग्रहण करते हैं, जिससे उनका सरल और आत्मीय स्वभाव सामने आता है। यही वजह है कि वे सिर्फ एक संत नहीं, बल्कि भक्ति और सादगी के प्रतीक बन चुके हैं।
गौरतलब है कि प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत को लेकर कुछ समय से बातें चल रही थीं। कुछ लोग उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे, तो कुछ इसे अफवाह मान रहे थे। ऐसे में बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर युवा संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही खबरें गलत हैं। उन्होंने कहा, “प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य को लेकर बहुत सी अफवाहें फैल रही थीं, लेकिन अब वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। मैं उन्हें पदयात्रा के लिए निमंत्रण देने गया था, उन्होंने स्नेहपूर्वक हमारा निमंत्रण स्वीकार किया और हमें आशीर्वाद दिया।”