कोका-कोला और पेप्सी जैसी बड़ी सॉफ्ट ड्रिंक कंपनियों को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, मुकेश अंबानी अपने सॉफ्ट ट्रिंक बिजनेस में 8000 करोड़ रुपये निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं। यह निवेश योजना 12 से 15 महीने में पूरी की जाएगी। इस निवेश योजना का मकसद प्रोडक्शन बढ़ाना और कोका-कोला और पेप्सी जैसी इंटरनेशनल कंपनियों को टक्कर देना है।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) अब पूरे देश में 10 से 12 नए प्लांट स्थापित करने की तैयारियों में जुटी हुई है। ये फैक्ट्रियां या तो पूरी तरह नई होंगी या फिर साझेदारों के साथ मिलकर बनाई जाएंगी। कंपनी का टार्गेट है कि वह अपने बेवरेज को देश के हर कोने तक पहुंचाए और मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करे। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा, जिसमें रिलायंस और उसके साझेदार मिलकर 6,000 से 8,000 करोड़ रुपये लगाएंगे।
बता दें कि रिलायंस कंज्यूमर्स प्रोडक्ट्स के बेवरेज लिस्ट में कैंपा कोला, कैंपा ऑरेंज, कैंपा लेमन, सोस्यो सॉफ्ट ड्रिंक, स्पिनर स्पोर्ट्स ड्रिंक, सन क्रश जूस, रसकिक फ्रूट ड्रिंक जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स की अब तक 18 अलग-अलग फैक्ट्रियों में मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। हाल ही में रिलायंस ने गुवाहाटी में एक नया प्लांट स्थापित किया है। यह प्लांट स्थानीय साझेदार जेरिको फूड्स एंड बेवरेजेज के साथ मिलकर सॉफ्ट ड्रिंक और बोतलबंद पानी बनाती है। इसके अलावा बिहार में भी एक नई प्रोडक्शन यूनिट शुरू हो रही है।
आधे दाम में बड़ा मुकाबला
दरअसल, रिलायंस अपने प्रोडक्ट्स को सस्ती कीमतों पर बेचकर मार्केट में तहलका मचा रही है। जैसे- पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर बनाए गए स्पिनर स्पोट्स ड्रिंक को मात्र 10 रुपये में 250 मिलीलीटर की बोतल बेच रही है, जबकि पेप्सिको के गटोरेड और स्टिंग जैसे ड्रिंक्स की कीमत 20 रुपये है। कंपनी का फोकस कम कीमत में अच्छी क्वालिटी देकर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना है।