
Rohit Sharma news: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब ODI टीम की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुभमन गिल करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में गिल पहली बार बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। ये फैसला सिर्फ एक सीरीज के लिए नहीं, बल्कि 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
रोहित शर्मा को इस बार टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल किया गया है। उनके साथ विराट कोहली भी वापसी कर रहे हैं। दोनों दिग्गज आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे। अब वे फिर से मैदान में दिखेंगे, लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी गिल को दी गई है।
चयन समिति की बैठक शनिवार को अहमदाबाद में हुई, जहां भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट मैच में पारी और 140 रन से हराया। इस बैठक में पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अगुवाई में यह फैसला लिया गया। कोच गौतम गंभीर और BCCI सचिव देवजीत सैकिया भी इस निर्णय में शामिल थे।
अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ODI फॉर्मेट अब कम खेला जाता है, इसलिए अगले कप्तान को तैयारी का समय देना जरूरी है। 2027 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो साल बचे हैं और इतने कम मैचों में गिल को टीम के साथ सेट करना जरूरी है। उन्होंने माना कि तीन फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान रखना कोचिंग और प्लानिंग के लिहाज से मुश्किल होता है।
26 साल के शुभमन गिल अब टेस्ट और ODI के कप्तान हैं और T20 टीम के उप-कप्तान भी। वर्कलोड को लेकर सवाल उठे, लेकिन अगरकर ने भरोसा जताया कि गिल को सही तरीके से मैनेज किया जाएगा ताकि उन्हें थकान न हो और वो वर्ल्ड कप तक पूरी तरह तैयार रहें।
गिल के लिए ये सीरीज सिर्फ कप्तानी की शुरुआत नहीं, बल्कि एक बड़े सफर की पहली सीढ़ी है। टीम इंडिया अब नए कप्तान के साथ वर्ल्ड कप की ओर बढ़ रही है, और फैंस को उम्मीद है कि भारत उनकी गिल की अगुवाई में भी जीत की नई कहानी लिखेगा।
38 साल के रोहित शर्मा दिसंबर 2021 से भारत के फुल-टाइम ODI कप्तान रहे। उन्होंने कुल 56 वनडे मैचों में टीम की अगुवाई की, जिसमें 42 जीत, 12 हार, एक टाई और एक मैच बिना नतीजे रहा। रोहित ने 2018 में स्टैंड-इन कप्तान के तौर पर एशिया कप जिताया और फिर 2023 में बतौर फुल-टाइम कप्तान एक और एशिया कप भारत को दिलाया। उनके नेतृत्व में भारत 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा और अंत में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर उनका कार्यकाल शानदार तरीके से खत्म हुआ।