India vs Aus: क्यों गई रोहित की कप्तानी? अगरकर ने शुभमन गिल को कमान देने की वजह बताई

Shubhman Gill ODI Captain: शुभमन गिल को भारत की ODI टीम का नया कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में लौटे हैं लेकिन कप्तानी गिल करेंगे। चयन समिति ने 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है ताकि गिल को तैयारी का पूरा मौका मिल सके।

Priya Shandilya
अपडेटेड4 Oct 2025, 06:28 PM IST
शुभमन गिल बने भारत के नए ODI कप्तान, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से होगी शुरुआत
शुभमन गिल बने भारत के नए ODI कप्तान, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से होगी शुरुआत

Rohit Sharma news: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब ODI टीम की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुभमन गिल करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में गिल पहली बार बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। ये फैसला सिर्फ एक सीरीज के लिए नहीं, बल्कि 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

रोहित और विराट टीम में लौटे, लेकिन कप्तानी नहीं

रोहित शर्मा को इस बार टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल किया गया है। उनके साथ विराट कोहली भी वापसी कर रहे हैं। दोनों दिग्गज आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे। अब वे फिर से मैदान में दिखेंगे, लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी गिल को दी गई है।

वर्ल्ड कप प्लान पर फोकस

चयन समिति की बैठक शनिवार को अहमदाबाद में हुई, जहां भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट मैच में पारी और 140 रन से हराया। इस बैठक में पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अगुवाई में यह फैसला लिया गया। कोच गौतम गंभीर और BCCI सचिव देवजीत सैकिया भी इस निर्णय में शामिल थे।

क्यों दी गई गिल को कप्तानी?

अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ODI फॉर्मेट अब कम खेला जाता है, इसलिए अगले कप्तान को तैयारी का समय देना जरूरी है। 2027 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो साल बचे हैं और इतने कम मैचों में गिल को टीम के साथ सेट करना जरूरी है। उन्होंने माना कि तीन फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान रखना कोचिंग और प्लानिंग के लिहाज से मुश्किल होता है।

गिल की जिम्मेदारी बढ़ी

26 साल के शुभमन गिल अब टेस्ट और ODI के कप्तान हैं और T20 टीम के उप-कप्तान भी। वर्कलोड को लेकर सवाल उठे, लेकिन अगरकर ने भरोसा जताया कि गिल को सही तरीके से मैनेज किया जाएगा ताकि उन्हें थकान न हो और वो वर्ल्ड कप तक पूरी तरह तैयार रहें।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर टिकी नजर

गिल के लिए ये सीरीज सिर्फ कप्तानी की शुरुआत नहीं, बल्कि एक बड़े सफर की पहली सीढ़ी है। टीम इंडिया अब नए कप्तान के साथ वर्ल्ड कप की ओर बढ़ रही है, और फैंस को उम्मीद है कि भारत उनकी गिल की अगुवाई में भी जीत की नई कहानी लिखेगा।

रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड रहा शानदार

38 साल के रोहित शर्मा दिसंबर 2021 से भारत के फुल-टाइम ODI कप्तान रहे। उन्होंने कुल 56 वनडे मैचों में टीम की अगुवाई की, जिसमें 42 जीत, 12 हार, एक टाई और एक मैच बिना नतीजे रहा। रोहित ने 2018 में स्टैंड-इन कप्तान के तौर पर एशिया कप जिताया और फिर 2023 में बतौर फुल-टाइम कप्तान एक और एशिया कप भारत को दिलाया। उनके नेतृत्व में भारत 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा और अंत में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर उनका कार्यकाल शानदार तरीके से खत्म हुआ।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़India vs Aus: क्यों गई रोहित की कप्तानी? अगरकर ने शुभमन गिल को कमान देने की वजह बताई
More
बिजनेस न्यूज़न्यूज़India vs Aus: क्यों गई रोहित की कप्तानी? अगरकर ने शुभमन गिल को कमान देने की वजह बताई