
UPSC Answer-keys: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने कहा है कि अब वह प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही उसकी उत्तर पुस्तिका जारी करने को तैयार है।
अभी तक UPSC साक्षात्कार समेत सभी चरण पूरे होने और फाइनल रिजल्ट आने के बाद ही उत्तर पुस्तिका जारी करता था। यानी जिनका प्रीलिम्स में चयन नहीं होता, उन्हें अपने नंबरों की जानकारी बहुत देर से मिलती थी।
इस बदलाव की जानकारी आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दायर एक रिट याचिका की सुनवाई के दौरान दी। आयोग ने 20 सितंबर को हलफनामा दायर कर कहा कि वह अब प्रीलिम्स के बाद ही उत्तर पुस्तिका जारी कर देगा।
इससे पहले UPSC ने कहा था कि ऐसा करने से परीक्षा प्रक्रिया पर गलत असर पड़ेगा और फाइनल रिजल्ट आने में देरी हो सकती है। लेकिन अब आयोग ने अपना रुख बदलते हुए सहमति दे दी है।
आयोग के इस फैसले को याचिका में उठाई गई शिकायतों के समाधान और कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।
पिछले साल एक रिट याचिका दायर की गई थी जिसमें UPSC की उस व्यवस्था को चुनौती दी गई थी जिसमें प्रीलिम्स की उत्तर पुस्तिका फाइनल रिजल्ट के बाद ही दी जाती थी।
अब तक जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में पास नहीं होते थे, उन्हें अपने नंबरों की जानकारी नहीं मिलती थी। उन्हें यह भी नहीं पता चलता था कि मुख्य परीक्षा के लिए कितने नंबर से चूक गए।ऐसे में वे अगली बार की तैयारी ठीक से नहीं कर पाते थे।