UPSC Answer-keys: UPSC ने की बड़ी घोषणा, प्रीलिम्स के तुरंत बाद जारी होगी उत्तर पुस्तिका

UPSC Answer key: UPSC की एक नई पहल से सिविल सेवा परीक्षा देने वालों को तैयारी में मदद मिल सकती है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आयोग ने कहा कि अब प्रीलिम्स के बाद जल्दी ही उत्तर पुस्तिका जारी कर दी जाएगी। इससे छात्रों को अपने प्रदर्शन और अगली तैयारी के बारे में जल्दी जानकारी मिल सकेगी।

Priya Shandilya( विद इनपुट्स फ्रॉम वार्ता)
अपडेटेड4 Oct 2025, 09:34 PM IST
UPSC ने की बड़ी घोषणा, प्रीलिम्स के बाद जल्दी मिलेगी उत्तर पुस्तिका
UPSC ने की बड़ी घोषणा, प्रीलिम्स के बाद जल्दी मिलेगी उत्तर पुस्तिका

UPSC Answer-keys: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने कहा है कि अब वह प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही उसकी उत्तर पुस्तिका जारी करने को तैयार है।

अभी तक UPSC साक्षात्कार समेत सभी चरण पूरे होने और फाइनल रिजल्ट आने के बाद ही उत्तर पुस्तिका जारी करता था। यानी जिनका प्रीलिम्स में चयन नहीं होता, उन्हें अपने नंबरों की जानकारी बहुत देर से मिलती थी।

सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर दी सहमति

इस बदलाव की जानकारी आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दायर एक रिट याचिका की सुनवाई के दौरान दी। आयोग ने 20 सितंबर को हलफनामा दायर कर कहा कि वह अब प्रीलिम्स के बाद ही उत्तर पुस्तिका जारी कर देगा।

इससे पहले UPSC ने कहा था कि ऐसा करने से परीक्षा प्रक्रिया पर गलत असर पड़ेगा और फाइनल रिजल्ट आने में देरी हो सकती है। लेकिन अब आयोग ने अपना रुख बदलते हुए सहमति दे दी है।

पारदर्शिता और शिकायतों का समाधान

आयोग के इस फैसले को याचिका में उठाई गई शिकायतों के समाधान और कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।

याचिका में क्या कहा गया था

पिछले साल एक रिट याचिका दायर की गई थी जिसमें UPSC की उस व्यवस्था को चुनौती दी गई थी जिसमें प्रीलिम्स की उत्तर पुस्तिका फाइनल रिजल्ट के बाद ही दी जाती थी।

क्यों जरूरी है जल्दी उत्तर पुस्तिका मिलना

अब तक जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में पास नहीं होते थे, उन्हें अपने नंबरों की जानकारी नहीं मिलती थी। उन्हें यह भी नहीं पता चलता था कि मुख्य परीक्षा के लिए कितने नंबर से चूक गए।ऐसे में वे अगली बार की तैयारी ठीक से नहीं कर पाते थे।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़UPSC Answer-keys: UPSC ने की बड़ी घोषणा, प्रीलिम्स के तुरंत बाद जारी होगी उत्तर पुस्तिका
More
बिजनेस न्यूज़न्यूज़UPSC Answer-keys: UPSC ने की बड़ी घोषणा, प्रीलिम्स के तुरंत बाद जारी होगी उत्तर पुस्तिका