Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हैलिकॉप्टर क्रैश, 5 श्रद्धालुओं की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

Uttarkashi Helicopter Crash: देवभूमि उत्तराखंड से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। सूबे के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री के पास एक 7 सीटर हेलिकाप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Jitendra Singh
अपडेटेड8 May 2025, 10:40 AM IST
Uttarkashi Helicopter Crash: पुलिस और प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
Uttarkashi Helicopter Crash: पुलिस और प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।(ANI)

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। देश और दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। इस बीच एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। गंगोत्री से आगे भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मारे जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर 7 सीटर था। इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे के हवाल से इस बात की जानकारी दी है।

मौके पर पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT, टीम 108 एंबुलेंस वाहन पहुंच चुके हैं। तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम भी घटनास्‍थल के लिए रवाना की गई है। गंगानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह घटना सुबह 9 बजे की है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

वहीं इस हादसे पर उत्तरकाशी जिले में हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। मैंने प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

प्राइवेट कंपनी का है हेलिकॉप्टर

बताया जा रहा है कि यह हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी का है। कहा जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से हादसा हुआ है। बता दें कि उत्‍तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर कई जगह बौछार पड़ रही है। कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ ही ओले भी गिरे हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़न्यूज़Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हैलिकॉप्टर क्रैश, 5 श्रद्धालुओं की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी
MoreLess
बिजनेस न्यूज़न्यूज़Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हैलिकॉप्टर क्रैश, 5 श्रद्धालुओं की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी