Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। देश और दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। इस बीच एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। गंगोत्री से आगे भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मारे जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर 7 सीटर था। इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे के हवाल से इस बात की जानकारी दी है।
मौके पर पुलिस, आर्मी फोर्स, आपदा प्रबंधन QRT, टीम 108 एंबुलेंस वाहन पहुंच चुके हैं। तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। गंगानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह घटना सुबह 9 बजे की है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
वहीं इस हादसे पर उत्तरकाशी जिले में हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। मैंने प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि यह हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी का है। कहा जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से हादसा हुआ है। बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा मार्गों पर कई जगह बौछार पड़ रही है। कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ ही ओले भी गिरे हैं।