भक्त 6 सितंबर को पटियाला के संगरूर रोड के पास भाखड़ा नहर में भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर पहुँचे और उसका विसर्जन किया। (Image: ANI)
मुंबई: समुद्र तट पर भारी संख्या में भक्त इकट्ठा हुए और बप्पा को विदाई दी, जैसे ही त्योहार 7 सितंबर को समाप्त हुआ। (Image: HT)
जम्मू: एक पुरुष और महिला ने सजाई गई गणेश प्रतिमा के सामने सिर झुकाया, जिसे गेंदा के नारंगी और पीले फूलों से सजाया गया था। (Image: ANI)
कानपुर: शिवाला बाज़ार में विशाल गणेश प्रतिमा के साथ विसर्जन शोभायात्रा में भारी भीड़ शामिल हुई। (Image: ANI)
भक्त विसर्जन यात्रा के दौरान गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते हुए। (Image: HT file)