Ganpati Visarjan: भक्तों ने बप्पा को दी विदाई, देशभर से सामने आई तस्वीरें, आप भी देखें फोटोज

ढोल-नगाड़ों की धुन और “गणपति बप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या” (अगले साल जल्दी आना) के जयकारों के बीच, देशभर के हज़ारों लोगों ने गणेश विसर्जन किया।

एडिटेड बाय Manali Rastogi( विद इनपुट्स फ्रॉम लाइवमिंट.कॉम)
पब्लिश्ड7 Sep 2025, 11:50 AM IST
1/5

भक्त 6 सितंबर को पटियाला के संगरूर रोड के पास भाखड़ा नहर में भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर पहुँचे और उसका विसर्जन किया। (Image: ANI)

2/5

मुंबई: समुद्र तट पर भारी संख्या में भक्त इकट्ठा हुए और बप्पा को विदाई दी, जैसे ही त्योहार 7 सितंबर को समाप्त हुआ। (Image: HT)

3/5

जम्मू: एक पुरुष और महिला ने सजाई गई गणेश प्रतिमा के सामने सिर झुकाया, जिसे गेंदा के नारंगी और पीले फूलों से सजाया गया था। (Image: ANI)

4/5

कानपुर: शिवाला बाज़ार में विशाल गणेश प्रतिमा के साथ विसर्जन शोभायात्रा में भारी भीड़ शामिल हुई। (Image: ANI)

5/5

भक्त विसर्जन यात्रा के दौरान गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते हुए। (Image: HT file)