करवाचौथ पर कैरी करना चाहती हैं फैंसी चूड़ियां तो इस बार ट्राई करें ये लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस

करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है, और बैंगल्स उसमें सबसे आकर्षक हिस्सा होती हैं। रंग-बिरंगी और चमकदार चूड़ियां सुहाग की निशानी मानी जाती हैं। इस खास दिन पर अगर आप फैंसी बैंगल्स पहनेंगी, तो आपका लुक और भी पारंपरिक और खूबसूरत लगेगा।

Manali Rastogi( विद इनपुट्स फ्रॉम लाइवहिंदुस्तान.कॉम)
पब्लिश्ड4 Oct 2025, 04:04 PM IST
1/8

अगर आप करवाचौथ पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो फैंसी बैंगल्स एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये पारंपरिकता और स्टाइल का सही मिश्रण हैं। मैचिंग साड़ी या लहंगे के साथ इन्हें पहनकर आप अपने पूरे लुक में एक ग्लैम टच जोड़ सकती हैं।

2/8

आजकल मेटलिक बैंगल्स काफी ट्रेंड में हैं। ये मॉडर्न और स्टाइलिश दिखती हैं। सिल्वर, रोज़ गोल्ड या ब्रॉन्ज शेड्स में मिलने वाली ये बैंगल्स वेस्टर्न या फ्यूजन आउटफिट्स के साथ भी खूब जंचती हैं। करवाचौथ के दिन आप इन्हें मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।

3/8

कुंदन वर्क हमेशा से भारतीय ज्वेलरी में ट्रेंड में रहा है। कुंदन वाली बैंगल्स पारंपरिक लुक के साथ रॉयल टच देती हैं। लाल या सुनहरे रंग में कुंदन बैंगल्स को सिल्क साड़ी या हैवी सूट के साथ पहनें, तो आपका करवाचौथ लुक और निखर जाएगा।

4/8

कांच की चूड़ियां हमेशा से करवाचौथ का अहम हिस्सा रही हैं। अब इनमें स्टोन या जरी वर्क का ट्रेंड आ गया है। चमकदार स्टोन वाली ये चूड़ियां लाइट में झिलमिलाती हैं और आपके हाथों को बेहद आकर्षक बनाती हैं

5/8

अगर आप कुछ ग्लैमरस और मॉडर्न चाहती हैं, तो क्रिस्टल बैंगल्स ट्राई करें। इनका शाइन और लाइट रिफ्लेक्शन आपके हाथों को खास बनाता है। करवाचौथ की रात में जब चांद की रोशनी में ये चमकेंगी, तो आपके लुक में जादू भर देंगी।

6/8

लाख की बैंगल्स पारंपरिक राजस्थान और बिहार की पहचान हैं। इन पर बना कलरफुल और गोल्डन डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत लगता है। करवाचौथ जैसे त्योहारों पर ये बैंगल्स एथनिक लुक को पूरा करती हैं और बेहद ग्रेसफुल दिखती हैं।

7/8

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी इन दिनों बहुत फैशन में है। ये एथनिक और इंडो-वेस्टर्न दोनों तरह के लुक के साथ सूट करती हैं। करवाचौथ के मौके पर आप ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स को हैवी झुमकों के साथ पेयर करें, तो आपका स्टाइल और निखर जाएगा।

8/8

अगर आप कुछ हल्का लेकिन पारंपरिक लुक चाहती हैं, तो गोटा-पट्टी बैंगल्स एक अच्छा विकल्प हैं। ये रंग-बिरंगे धागों और गोटे से बनी होती हैं जो फेस्टिव लुक में चार चांद लगा देती हैं। लाल या सुनहरे आउटफिट के साथ ये खासतौर पर खूबसूरत लगती हैं।