Aaj Ka Mausam: आंधी-बारिश का अलर्ट! दशहरे से पहले बदला देशभर का मौसम, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी-बिहार का वेदर

Today Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने उमस को कम किया है और मौसम ठंडा हो गया है। यूपी के कई जिलों में भी बारिश हुई है। दशहरा पर देशभर में बारिश की संभावना है…

Anuj Shrivastava
अपडेटेड1 Oct 2025, 06:42 AM IST
आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम
आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम

Today Rain Alert, 01 October 2025: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से पड़ रही उमस कल की बारिश से शांत हो गई है। इसके साथ मौसम भी ठंडा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पहले ही दशहरा पर देशभर के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई थी, जिसका असर कुछ राज्यों में दिखने भी लगा है। आइए जानते हैं आज रामनवमी के दिन कैसा रहेगा देशभर का मौसम

दिल्ली में छाए रहेंगे काले बादल

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज भी गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी में दिन की शुरुआत काले बादलों के साथ होगी, जो कुछ इलाकों में बरस भी सकते हैं। दिल्ली का आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली HC ने रद्द की FIR, आरोपी को दिए भंडारा करने के निर्देश

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने यूटर्न ले लिया है। मंगलवार को यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिसने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। IMD के अनुसार आज भी मौसम का रुख कुछ बदला-बदला सा रहने वाला है। आज भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में बरसात होने की संभावना है। IMD ने आज बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, श्रावस्ती, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, इटावा, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर समेत कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है।

बिहार में दशहरा पर होगी बारिश

दशहरा पर देशभर के अधिकांश हिस्सों में बरसात होने वाली है, जिसमें बिहार भी शामिल है।मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 7 अक्टूबर तक झमाझम बारिश की संभावना है। वहीं आज भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल हल्की बारिश जबकि सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में ठंड की दस्तक

पहाड़ों पर एक बार फिर से बारिश का दौर शुरु हो गया है। इस बार की बारिश पर्वतीय इलाकों के मौसम के बदलने वाली है। बारिश की वजह से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आज नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं बारिश की वजह से पहाड़ों पर लोगों को ठंड महसूस होने लगी है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सAaj Ka Mausam: आंधी-बारिश का अलर्ट! दशहरे से पहले बदला देशभर का मौसम, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी-बिहार का वेदर
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सAaj Ka Mausam: आंधी-बारिश का अलर्ट! दशहरे से पहले बदला देशभर का मौसम, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी-बिहार का वेदर