
गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र खासतौर पर इस उत्सव में जगमगा जाता है। इस बीच रविवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सबसे मशहूर गणेश प्रतिमा लालबागचा राजा की पहली झलक सामने आई है। लालबागचा राजा में भगवान गणेश की प्रतिमा का भव्य अनावरण गणेश चतुर्थी से हुआ है। बता दें कि इस बार गणेशोत्सव 27 अगस्त 2025 से शुरू होकर 6 सितंबर 2025 तक मनाया जाएगा।
पुतलाबाई चाल में लालबागचा राजा मौजूद है। हर साल इसका आयोजन लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल करता है। मालूम हो, साल 1934 से यह परंपरा चली आ रही है। पिछले आठ दशकों से भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण कांबली परिवार करता आ रहा है। लालबागचा राजा में मौजूद गणेश प्रतिमा की कलात्मकता की खास पहचान हर साल बरकरार रखी जाती है।
गणेशोत्सव हर साल लाखों भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं। कई लोग घंटों लाइन में खड़े होकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेते हैं। गणेश चतुर्थी को कई जगहों पर विनायक चतुर्थी या विनायक चविथी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी को समाप्त होता है।
इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ सालों से मुंबई के शिल्पकार पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ईको-पेपर गणपति बना रहे हैं। इस मामले में शिल्पकारों का कहना है कि ये प्रतिमाएं कैल्शियम पाउडर, रिफाइंड पेपर पल्प और पेपर लेयरिंग से बनाई जा रही हैं, जिसकी वजह से ये न सिर्फ बेहद हल्की और मजबूत होती हैं बल्कि पूरी तरह से रीसायकल होने योग्य होती हैं। साथ ही, इनसे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है।