एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया है। कंपनी कुछ रूट्स पर अपनी नैरो-बॉडी फ्लाइट्स में कटौती करने जा रही है, जिसमें कुछ उड़ानें बंद भी की जाएंगी।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने रविवार, 22 जून 2025 को ऐलान किया है कि वह 21 रूट्स पर अपने नैरो-बॉडी (छोटे हवाई जहाजों) की उड़ानों में कटौती कर रही है। इनमें से तीन रूट्स पर सेवाएं अस्थायी रूप से बंद की जाएंगी, जबकि 19 रूट्स पर फ्लाइट्स की फ्रीक्वेंसी घटाई जाएगी।
कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘एयर इंडिया की वाइडबॉडी इंटरनेशनल सर्विसेज में पहले की गई अस्थायी कटौती के बाद, अब नैरोबॉडी नेटवर्क में भी अस्थायी बदलाव किए जा रहे हैं। कुल नेटवर्क में 5% से कम की कटौती होगी।’
19 जून 2025 को एयर इंडिया ने जानकारी दी थी कि वह अपने इंटरनेशनल वाइडबॉडी फ्लाइट ऑपरेशंस में अगले कुछ हफ्तों तक 15% की कटौती करेगी। फ्लाइट कटौती की प्रक्रिया 20 जून 2025 से लागू कर दी गई है।
यह फैसला अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के हादसे के बाद लिया गया, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई थी। ये हादसा टेकऑफ के कुछ ही देर बाद हुआ था।