Asia Cup 2025 Controversy: एशिया कप में भारत की जीत के बाद लगता है कांग्रेस बेहोश हो गई है: भाजपा

Asia Cup 2025 Controversy: भारत की एशिया कप फाइनल जीत के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर पाकिस्तान को लेकर नरम रवैये का आरोप लगाया है। राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठे, तो कांग्रेस ने मोदी पर राजनीति करने का आरोप लगाया। क्रिकेट की जीत अब भाजपा-कांग्रेस की सियासी लड़ाई का नया मुद्दा बन गई है। 

Priya Shandilya( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
अपडेटेड29 Sep 2025, 06:28 PM IST
एशिया कप की जीत पर सियासी संग्राम
एशिया कप की जीत पर सियासी संग्राम(AP)

India vs Pak Asia Cup 2025: भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया, लेकिन इस जीत का जश्न राजनीति में नया बखेड़ा लेकर आया। जहां पूरा देश टीम इंडिया की कामयाबी पर झूम रहा था, वहीं भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सवाल दाग दिए हैं।

भाजपा का कांग्रेस पर बड़ा हमला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद विपक्षी पार्टी लगता है ‘बेहोशी की हालत’ में चली गई है। सत्तारूढ़ दल ने कहा कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान की हार से ज्यादा दुखी लग रहे हैं और यह बिल्कुल ऑपरेशन सिंदूर जैसा है, जब वे ‘‘भारतीय सेना को उसके जबरदस्त हमले के लिए बधाई देने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए’’।

भारत ने रविवार को फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपना रिकॉर्ड नौवां एशिया कप खिताब जीता।

कांग्रेस ने भारतीय टीम को क्यों नहीं दी बधाई?

भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने X पर पोस्ट किया, ‘‘कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर हमारी राष्ट्रीय टीम को टूर्नामेंट में तीन बार पाकिस्तान को हराने और एशिया कप जीतने के लिए बधाई देने वाला एक भी पोस्ट नहीं आया।’’ उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत ने राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस को बेहोशी की हालत में पहुंचा दिया है।"

मालवीय का सीधा आरोप

मालवीय ने आरोप लगाया, ‘‘जैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब वे भारतीय सेना को बधाई देने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए, वैसे ही अब वे भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता का जश्न मनाने में राष्ट्र के साथ शामिल होने से पहले मोहसिन नकवी और पाकिस्तान में अपने अन्य आकाओं से अनुमति का इंतजार करते दिख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बार फिर पाकिस्तान, राहुल गांधी और कांग्रेस एक ही तरफ नजर आ रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान पर जीत के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ प्रतीकात्मक तुलना करते हुए बधाई दी थी। X पर अपनी पोस्ट में मोदी ने लिखा, ‘‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर! नतीजा वही है, भारत जीतता है!’’

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सकपाल ने नागपुर में प्रधानमंत्री की टिप्पणी की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है जब भारत ने एशिया कप जीता है। हमें अपनी टीम की जीत पर गर्व है, लेकिन प्रधानमंत्री की नीति हर चीज का ध्रुवीकरण करने की है, चाहे वह हवा हो, पानी हो या खेल ही क्यों न हो।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ‘‘राष्ट्र की गरिमा का ध्यान नहीं रखते’’, जिसका अंदाजा ‘‘ऐसे जश्न के मौकों पर उनके बयानों से लगाया जा सकता है।’’

कांग्रेस नेताओं ने भी लगाए आरोप

वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीम खान ने भाजपा पर हर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से पड़ोसी देश ने हाल के दिनों में हमारे नागरिकों के साथ व्यवहार किया है, उन्होंने हमारी महिलाओं के 'सिंदूर' मिटा दिए, कम से कम हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिए था...भारतीय टीम ने हमेशा समर्पण के साथ प्रदर्शन किया है और देश का सम्मान बढ़ाया है... हर चीज का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।’’

भाजपा का पलटवार

महाराष्ट्र भाजपा के मीडिया प्रमुख नवनाथ बान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए देश पहले है, जबकि कांग्रेस के लिए ‘‘पाकिस्तान पहले है’’। बान ने कहा कि कांग्रेस भारत की जीत से खुश नहीं दिखी और पाकिस्तान की हार से ज्यादा दुखी लग रही थी।

दिया ये जवाब

प्रधानमंत्री की तुलना का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर भारत के आत्मविश्वास का प्रतीक है और आतंकवादियों को करारा जवाब है।’’ भाजपा नेता ने तर्क दिया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों की वीरता और खिलाड़ियों की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से जोड़ा है और इसे नए भारत का प्रतीक बताया है। बान ने कहा, ‘‘भारत हमेशा खेल भावना से खेलता है, लेकिन ताकत और ईमानदारी से जीतता है।’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता भारत की जीत से बेचैन महसूस करते हैं। बान ने दावा किया कि कांग्रेस का डीएनए पाकिस्तान की ओर झुकाव रखने वाला है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सAsia Cup 2025 Controversy: एशिया कप में भारत की जीत के बाद लगता है कांग्रेस बेहोश हो गई है: भाजपा
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सAsia Cup 2025 Controversy: एशिया कप में भारत की जीत के बाद लगता है कांग्रेस बेहोश हो गई है: भाजपा