Bank Holidays June 2025: जून में बैंक छुट्टियों की भरमार! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

मई का महीना समाप्त होने वाला है और जून की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप जून में किसी जरूरी बैंकिंग काम की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। जानिए जून में कब-कब बंद हैं बैंक!

Abhay Shankar Pandey
पब्लिश्ड28 May 2025, 02:06 PM IST
जून 2025 में कब-कब बंद हैं बैंक, देखें पूरी लिस्ट
जून 2025 में कब-कब बंद हैं बैंक, देखें पूरी लिस्ट(HT)

मई का महीना समाप्त होने वाला है और जून की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप जून में किसी जरूरी बैंकिंग काम की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2025 के लिए बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इस महीने कुल 12 छुट्टियां हैं, जिसमें हर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है।

बैंक हॉलिडे जून 2025

हर महीने कुछ ऐसे मौके होते हैं जब बैंकों में काम नहीं होता। ये छुट्टियां त्योहारों, धार्मिक अवसरों, या फिर साप्ताहिक अवकाश की वजह से होती हैं। जून में भी बकरीद जैसे बड़े त्योहारों के चलते बैंक कुछ दिन बंद रहेंगे। हालांकि, ध्यान रहे कि ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी लोकल ब्रांच से पहले से ही जानकारी ले लें।

क्या बकरीद पर लंबा वीकेंड मिलेगा

केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 6 जून (शुक्रवार) को बकरीद की छुट्टी है, जबकि पूरे भारत में 7 जून (शनिवार) को ईद-उल-अजहा के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 8 जून को रविवार है। यानी इन राज्यों में एक छोटा लंबा वीकेंड बन सकता है।

यह भी पढ़ें | रॉकेट की रफ्तार से उड़ा यह डिफेंस स्टॉक, 15% की तेजी के साथ रिकॉर्ड हाई पर शेयर

जून 2025 में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

1 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी – सभी बैंक बंद

6 जून (शुक्रवार) – ईद-उल-अजहा (बकरीद) – केवल केरल में बैंक बंद

7 जून (शनिवार) – बकरीद (ईद-उल-अजहा) – पूरे भारत में बैंक बंद

8 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी – सभी बैंक बंद

11 जून (बुधवार) – संत गुरु कबीर जयंती / सगा दावा – सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद

14 जून (शनिवार) – दूसरा शनिवार – सभी बैंक बंद

15 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी – सभी बैंक बंद

22 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी – सभी बैंक बंद

27 जून (शुक्रवार) – रथ यात्रा / कांग (रथजत्रा) – ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद

28 जून (शनिवार) – चौथा शनिवार – सभी बैंक बंद

29 जून (रविवार) – साप्ताहिक छुट्टी – सभी बैंक बंद

30 जून (सोमवार) – रेमना नी – मिजोरम में बैंक बंद

यह भी पढ़ें | माथे का सिंदूर अब आतंकियों के खून से खाएगा मेल… आतंकियों को शशि थरूर की ललकार

बैंक बंद हों तो क्या करें?

अगर छुट्टी वाले दिन बैंक बंद हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। UPI, नेटबैंकिंग और मोबाइल ऐप जैसी डिजिटल सेवाएं जारी रहेंगी (जब तक कोई तकनीकी दिक्कत न हो)। आप एटीएम से कैश निकाल सकते हैं और ज्दायातर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी बिना रुकावट के चलते रहेंगे।

RBI हर साल बैंक की छुट्टियों की लिस्ट 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट' के तहत जारी करता है। इस एक्ट के तहत चेक और प्रोमिसरी नोट जैसे दस्तावेजों की प्रक्रिया भी छुट्टी के दिन नहीं होती। इसलिए अगर आपको कोई बड़ा ट्रांजैक्शन करना है, तो छुट्टी की लिस्ट देखकर पहले से प्लानिंग करें।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़TrendsBank Holidays June 2025: जून में बैंक छुट्टियों की भरमार! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
MoreLess