Abhimanyu Easwaran: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया भारत A टीम का ऐलान, अभिमन्यु ईश्वरन होंगे कप्तान

India vs England: बीसीसीआई ने शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारत ए टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को दी गई है।

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड16 May 2025, 09:02 PM IST
इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने किया India A टीम का ऐलान
इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने किया India A टीम का ऐलान(HT)

India A Squad For England: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारत ए टीम की घोषणा की है। इस टीम की कमान बंगाल के अनुभवी ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को भी टीम में शामिल किया गया है।

30 से 6 जून तक होंगे मैच

इंग्लैंड दौरे पर होने वाले दो अभ्यास मैच 30 मई से 6 जून तक आयोजित किए जाएंगे। पहला मैच कैन्टरबरी में और दूसरा नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा। इन मैचों का उद्देश्य जून से अगस्त 2025 तक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी करना है।

कौन-कौन हुए टीम में शामिल

टीम में शामिल खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने और सीनियर टीम में स्थान बनाने का एक सुनहरा अवसर होगा।अब देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों में से कौन अपनी छाप छोड़ने में सफल होता है और सीनियर टीम में जगह बनाता है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जून और जुलाई में होनी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। यहाँ पूरी सीरीज का शेड्यूल है:

  • पहला टेस्ट मैच: 20 जून, हेडिंग्ले
  • दूसरा टेस्ट मैच: 2 जुलाई, बर्मिंघम
  • तीसरा टेस्ट मैच: 10 जुलाई, लंदन
  • चौथा टेस्ट मैच: 23 जुलाई, मैनचेस्टर
  • पांचवां टेस्ट मैच: 31 जुलाई, लंदन

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत A

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़TrendsAbhimanyu Easwaran: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया भारत A टीम का ऐलान, अभिमन्यु ईश्वरन होंगे कप्तान
MoreLess