Bihar Board Matric Result Online Check : बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा परिणाम जारी होने का वक्त आ गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि 29 मार्च, 2025 को दोपहर 12 बजे मैट्रिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों और अभिभावकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है।
अब सभी यही पता करने में जुटे हैं कि आखिर वो रिजल्ट कहां चेक कर पाएंगे। बीएसईबी ने अपने एक्स पोस्ट में बताया है कि विद्यार्थी दो वेबसाइटों पर मैट्रिक परीक्षा का परिणाम देख पाएंगे। ये दोनों वेबसाइट हैं- www.matricresult2025.com और www.matricbiharboard.com स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपको www.matricresult2025.com और www.matricbiharboard.com में से किसी एक पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड भरना होगा। उसके बाद आपका परीक्षा परिणाम का पन्ना खुल जाएगा। यहां आपको किस विषय में कितने नंबर आए हैं, इसकी पूरी डीटेल मिल जाएगी। इस मार्कशीट को आप डाउनलोड कर सकते हैं।
इस बार फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आने वाले विद्यार्थियों को बिहार सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि भी दोगुनी हो गई है। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट करने वाले छात्र या छात्रा को 2 लाख रुपये, सेकंड करने वाले को 1.5 लाख रुपये और थर्ड आने वाले को 1 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी।
मैट्रिक परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को 11वीं में दाखिले की हरी झंडी मिल जाएगी। उन्हें साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स में से कोई अपनी स्ट्रीम चुनकर 11वीं में प्रवेश पाने का मौका मिलेगा। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ऑफिशियल वेबसाइट OFSS (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) तैयार किया हुआ है।
स्टूडेंट्स ofssbihar.net पर 11th का एडमिशन फॉर्म 2025 सबमिट कर पाएंगे। इसके जरिए आपको बिहार के सभी सरकारी स्कूल, गैर-सरकारी स्कूलों, इंटर कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा। इस साल बिहार बोर्ड 11th क्लास में दाखिले के लिए सीटों की सख्या 17.50 लाख के करीब है।
बिहार बोर्ड ने मंगलवार, 25 मार्च को 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए थे। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया था। बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में तीनों स्ट्रीम्स आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में बेटियों ने पहला स्थान हासिल किया था। आर्ट्स में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह संयुक्त रूप से टॉपर रहे थे। वहीं, साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल टॉपर जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में रोशनी कुमारी ने 12वीं परीक्षा में पूरे बिहार में पहला स्थान हासिल किया था।