पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल का दर्जा भले ही दे दिया हो, लेकिन जनता की नजर में उनकी कोई इज्जत नहीं है। कम से कम अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानियों की नजर में तो जनरल आसिम मुनीर 'कातिल' हैं।
अमेरिका में पाकिस्तानी प्रवासियों ने जनरल आसिम मुनीर के मुंह पर 'पाकिस्तानियों का कातिल' कहा। आसिम मुनीर अभी अमेरिका में हैं और वहां ओवरसीज पाकिस्तानियों ने उनका जोरदार विरोध किया। ओवरसीज पाकिस्तानियों ने जनरल आसिम मुनीर के सामने 'पाकिस्तानियों के कातिल', 'इस्लामाबाद के कातिल' जैसे नारे लगाए।
जनरल आसिम मुनीर के अमेरिका में इस बेइज्जती का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। नाजिया इम्तियाज हुसैन ने अपने एक्स हैंडल पर आसिम मुनीर को अपराधी बताया।
उन्होंने लिखा, 'हम यहां पाकिस्तान के अपराधी तानाशाह का विरोध करने के लिए आए हैं। फासीवाद का समर्थन करने वाले सभी चमचों को धिक्कार है- तुमने न सिर्फ लोकतंत्र को धोखा दिया है बल्कि लाखों लोगों की पीड़ा से नफरत कर रहे हो।' नाजिया का एक्स प्रोफाइल कहता है कि वो अलायंस ऑर्गनाइजेशन की कार्यकारी निदेशक हैं।
वहीं, पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के अमेरिकी एक्स हैंडल पर कई वीडियोज शेयर किए हैं जिनमें ओवरसीज पाकिस्तानी जनरल मुनीर के विरोध में हाथों में तख्तियां लिए खड़े हैं और नारे लगा रहे हैं।
इन पाकिस्तानियों ने फोर सीजन होटल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है। पीटीआई यूएसए एक्स हैंडल पर इन वीडियोज के साथ लिखा है, 'पाकिस्तानी अमेरिकी वॉशिंगटन डीसी में फोर सीजन्स होटल के बाहर प्रदर्शन करते हुए जनरल आसिम मुनीर को उनके अपराध याद दिला रहे हैं जो उन्होंने पाकिस्तान की अवाम के साथ किया है।'
वीडियो में एक स्क्रीन दिख रहा है जिसमें आसिम मुनीर की तस्वीर लगी हुई है और लिखा है, 'सामूहिक नरसंहार करने वाला आसिम मुनीर', 'बंदूकें गरजती हैं तो लोकतंत्र की मौत हो जाती है', ‘आसिम मुनीर, तुम्हारा वक्त खत्म हो गया। पाकिस्तान फिर उठेगा।’
पाकिस्तान सरकार ने मई महीने में आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को तब फील्ड मार्शल बना दिया जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए और वहां की सेना कुछ नहीं कर पाई। लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने कहा कि आर्मी चीफ के नेतृत्व में उसका भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुन्यानुम मरसूस बेहद सफल रहा। भारत के हवाई हमलों के सामने घुटने टेकने वाले पाकिस्तान की फितरत से दुनिया वाकिफ हो गई।