अमेरिका में अपनों के बीच आसिम मुनीर की फजीहत, पाक आर्मी चीफ को बताया- कातिल

Asim Munir News: पाकिस्तान भी गजब है। वहां की सरकार जिसे सैन्य संघर्ष में हारने के बाद प्रमोशन देती है, उसी आर्मी चीफ को जनता आम लोगों का कातिल, अपराधी तानाशाह, मास मर्डर कहकर बुलाती है।

Naveen Kumar Pandey
पब्लिश्ड17 Jun 2025, 04:26 PM IST
पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर की अमेरिका में भारी बेइज्जती।
पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर की अमेरिका में भारी बेइज्जती।(Video grab)

पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल का दर्जा भले ही दे दिया हो, लेकिन जनता की नजर में उनकी कोई इज्जत नहीं है। कम से कम अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानियों की नजर में तो जनरल आसिम मुनीर 'कातिल' हैं।

अमेरिका में पाकिस्तानी प्रवासियों ने जनरल आसिम मुनीर के मुंह पर 'पाकिस्तानियों का कातिल' कहा। आसिम मुनीर अभी अमेरिका में हैं और वहां ओवरसीज पाकिस्तानियों ने उनका जोरदार विरोध किया। ओवरसीज पाकिस्तानियों ने जनरल आसिम मुनीर के सामने 'पाकिस्तानियों के कातिल', 'इस्लामाबाद के कातिल' जैसे नारे लगाए।

अपनों के बीच जलील हुए जनरल आसिम मुनीर

जनरल आसिम मुनीर के अमेरिका में इस बेइज्जती का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। नाजिया इम्तियाज हुसैन ने अपने एक्स हैंडल पर आसिम मुनीर को अपराधी बताया।

उन्होंने लिखा, 'हम यहां पाकिस्तान के अपराधी तानाशाह का विरोध करने के लिए आए हैं। फासीवाद का समर्थन करने वाले सभी चमचों को धिक्कार है- तुमने न सिर्फ लोकतंत्र को धोखा दिया है बल्कि लाखों लोगों की पीड़ा से नफरत कर रहे हो।' नाजिया का एक्स प्रोफाइल कहता है कि वो अलायंस ऑर्गनाइजेशन की कार्यकारी निदेशक हैं।

ओवरसीज पाकिस्तानियों ने आसिम मुनीर को बताया तानाशाह

वहीं, पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के अमेरिकी एक्स हैंडल पर कई वीडियोज शेयर किए हैं जिनमें ओवरसीज पाकिस्तानी जनरल मुनीर के विरोध में हाथों में तख्तियां लिए खड़े हैं और नारे लगा रहे हैं।

इन पाकिस्तानियों ने फोर सीजन होटल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है। पीटीआई यूएसए एक्स हैंडल पर इन वीडियोज के साथ लिखा है, 'पाकिस्तानी अमेरिकी वॉशिंगटन डीसी में फोर सीजन्स होटल के बाहर प्रदर्शन करते हुए जनरल आसिम मुनीर को उनके अपराध याद दिला रहे हैं जो उन्होंने पाकिस्तान की अवाम के साथ किया है।'

वीडियो में एक स्क्रीन दिख रहा है जिसमें आसिम मुनीर की तस्वीर लगी हुई है और लिखा है, 'सामूहिक नरसंहार करने वाला आसिम मुनीर', 'बंदूकें गरजती हैं तो लोकतंत्र की मौत हो जाती है', ‘आसिम मुनीर, तुम्हारा वक्त खत्म हो गया। पाकिस्तान फिर उठेगा।’

भारत से पस्त होकर भी पाकिस्तान ने जनरल को बनाया फील्ड मार्शल

पाकिस्तान सरकार ने मई महीने में आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को तब फील्ड मार्शल बना दिया जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए और वहां की सेना कुछ नहीं कर पाई। लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने कहा कि आर्मी चीफ के नेतृत्व में उसका भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुन्यानुम मरसूस बेहद सफल रहा। भारत के हवाई हमलों के सामने घुटने टेकने वाले पाकिस्तान की फितरत से दुनिया वाकिफ हो गई।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सअमेरिका में अपनों के बीच आसिम मुनीर की फजीहत, पाक आर्मी चीफ को बताया- कातिल
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सअमेरिका में अपनों के बीच आसिम मुनीर की फजीहत, पाक आर्मी चीफ को बताया- कातिल