CBSE Board Exam 2026 Date: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होंगी शुरू, टेंटटिव डेटशीट जारी

CBSE Board Exam 2026 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अनुमानित तारीखों (Tentative Datesheet) का ऐलान कर दिया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच देशभर और विदेशों में कराई जाएंगी।

एडिटेड बाय Jitendra Singh
अपडेटेड24 Sep 2025, 08:55 PM IST
CBSE Board Exam 2026 Date: इस बार करीब 45 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
CBSE Board Exam 2026 Date: इस बार करीब 45 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। (HT)

CBSE Board Exam 2026 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education - CBSE) ने साल 2026 में होने वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संभावित तारीखों (tentative date sheets) का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई, 2026 के बीच आयोजित होने वाली हैं। इन परीक्षाओं में देश-विदेश में लाखों छात्र शामिल होंगे। क्लास 10 के लिए दो फेज में परीक्षाएं होंगी। पहला फेज 17 फरवरी से 6 मार्च, 2026 तक और दूसरा फेज 5 से 20 मई, 2026 तक होगा। वहीं, क्लास 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 4 अप्रैल, 2026 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 6 जून, 2026 को घोषित हो सकता है।

बोर्ड ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों को समय रहते योजना बनाने में मदद करना है। बता दें सीबीएसई 2026 में करीब 45 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाएं न सिर्फ भारत में बल्कि 26 देशों में भी आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 तक आयोजित होंगी।

यह भी पढ़ें | स्वदेशी, विदेशी… कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने दो तस्वीर दिखाकर बवाल मचा दिया

एक ही शिफ्ट में होंगी परीक्षा

परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होंगी। परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 10.30 बजे होगा और 1.30 बजे खत्म होगी। बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि यह एक टेंटेटिव डेटशीट है। कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की फाइनल डेटशीट छात्र को अंतिम सूची मिलने के बाद जारी कर दी जाएगी। ये परीक्षाएं भारत समेत 26 देशों में 204 विषयों में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड का कहना है कि परीक्षाओं के अलावा प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और रिजल्ट से जुड़े कार्य भी समय पर पूरे किए जाएंगे। इसलिए प्रभावी योजना और सुचारू संचालन के लिए टेंटेटिव डेट शीट जारी करने का निर्णय लिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

यह भी पढ़ें | यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में फर्राटे भर रही हैं फ्लैट्स और जमीन की कीमतें

कम्पार्टमेंट परीक्षाएं

छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के जरिए अपनी बोर्ड परीक्षा में सुधार का अवसर मिलेगा, जो जुलाई 2026 में आयोजित होंगी।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सCBSE Board Exam 2026 Date: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होंगी शुरू, टेंटटिव डेटशीट जारी
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सCBSE Board Exam 2026 Date: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होंगी शुरू, टेंटटिव डेटशीट जारी