Credit Card Expiry Date: क्रेडिट कार्ड हो रहा एक्सपायर? तुरंत करा लें रिन्यू, वरना लग सकता है तगड़ा चूना

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट को नजरअंदाज कर रहे हैं, तो संभल जाइए। ये छोटी सी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं कैसे

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड5 Sep 2025, 05:03 PM IST
क्रेडिट कार्ड कैसे हो जाता है एक्सपायर
क्रेडिट कार्ड कैसे हो जाता है एक्सपायर

Credit Card Expiry Date: आजकल शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट और ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन तक जिंदगी का बड़ा हिस्सा क्रेडिट कार्ड पर टिका हुआ है। आसान EMI हो या अचानक कोई बड़ा खर्च, ये कार्ड हर जगह मददगार साबित होता है। लेकिन एक चीज है, जिस पर हममें से ज्यादातर लोग ध्यान ही नहीं देते हैं, वो क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट है।कई बार एक्सपायरी डेट इग्नोर करने की वजह से पेमेंट फेल हो जाते हैं, सर्विस बंद हो जाती है और पेनाल्टी लग जाती है। आइए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड पर यह तारीख आखिर क्यों लिखी जाती है और इसका आपके पैसों पर क्या असर पड़ सकता है।

क्यों होता है क्रेडिट कार्ड एक्सपायर?

क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी का मतलब है वह तारीख जिसके बाद आपका कार्ड किसी भी तरह के पेमेंट के लिए बेकार हो जाएगा। ध्यान रहे, कार्ड ब्लॉक नहीं होता, बस उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। आपका अकाउंट एक्टिव रहता है, लेकिन लेन-देन के लिए नया कार्ड चाहिए। ये तारीख सामने की तरफ MM/YY फॉर्मेट में लिखी होती है ताकि आपको आसानी से याद भी रहे।

यह भी पढ़ें | म्यूचुअल फंड पर लोन लेने में ऐसी धोखाधड़ी! आपके साथ भी हो तो अपनाएं ये तरीका

एक्सपायरी डेट इग्नोर करने का असर

अब जरा सोचिए, आपका नेटफ्लिक्स हो या अमेजन प्राइम, बिजली या फोन का बिल, हेल्थ और कार इंश्योरेंस का प्रीमियम, अगर ये सब ऑटोमेटिक पेमेंट पर सेट हैं और कार्ड एक्सपायर हो गया तो पेमेंट फेल हो जाएगा। इसके अलावा सर्विस बंद हो सकती है और पेनल्टी भी लग सकती है। यही कारण है कि बैंक आमतौर पर एक्सपायरी से 30-45 दिन पहले आपके पते पर नया कार्ड भेज देते हैं, ताकि आपको परेशानी न हो।

कार्ड इस्तेमाल में इन बातों का रखें ख्याल

  • CVV और PIN हमेशा सीक्रेट रखें।
  • किसी संदिग्ध लिंक या कॉल पर डिटेल शेयर न करें।
  • समय-समय पर बैंक की स्टेटमेंट चेक करें।
  • एक्सपायर कार्ड कभी सीधे फेंकें नहीं, उसे काटकर नष्ट जरूर करें।

क्या क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ता है?

सीधे तौर पर तो कार्ड की एक्सपायरी से आपके CIBIL स्कोर पर कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन ग़लती तब होती है जब आप नए कार्ड से पेमेंट अपडेट करना भूल जाते हैं। अगर बिलिंग डेट मिस हो गई तो लेट पेमेंट चार्ज लगेगा और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब हो सकती है। आगे चलकर लोन या नया कार्ड लेने में यही परेशानी खड़ी कर देगा।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीCredit Card Expiry Date: क्रेडिट कार्ड हो रहा एक्सपायर? तुरंत करा लें रिन्यू, वरना लग सकता है तगड़ा चूना
More
बिजनेस न्यूज़मनीCredit Card Expiry Date: क्रेडिट कार्ड हो रहा एक्सपायर? तुरंत करा लें रिन्यू, वरना लग सकता है तगड़ा चूना