Delhi NCR Traffic Advisory: दिल्ली के जाम में फंसे बिना कैसे करें वीकेंड पर सफर? ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi NCR Traffic Update: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के कारण जलभराव और सड़कें टूटने से ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। इस वजह से यातायात पुलिस ने जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है। 

Anuj Shrivastava( विद इनपुट्स फ्रॉम वार्ता)
पब्लिश्ड6 Sep 2025, 02:39 PM IST
दिल्ली ट्रैफिक जाम (सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली ट्रैफिक जाम (सांकेतिक तस्वीर)

Delhi NCR traffic Jam: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, तो कुछ जगहों पर सीवर का पानी सड़कों पर फैल गया है। कहीं-कहीं सड़कें भी टूट गई हैं, जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही है।

इन हालातों का सीधा असर राजधानी के ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है, जहां कई मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई है। इसी बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को परामर्श जारी कर लोगों को पहले से यात्रा की योजना बनाने और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

कहां-कहां लग सकता है जाम

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आज भगवान महावीर मार्ग, केएन काटजू मार्ग, कंझावला रोड, यूईआर-दो और आउटर रिंग रोड पर विशेषकर शाम के समय गंभीर जाम की स्थिति बन सकती है।यातायात पुलिस ने बताया कि प्रमुख चौराहों पर वाहनों की अधिकता और धीमी रफ्तार के कारण अगले दो से तीन दिन तक जाम की स्थिति बनी रह सकती है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई मार्गों पर वाहनों को दूसरे मार्गों से भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें | टीनएज लड़कियों में तेजी से बढ़ रहा PCOS, गायनेकोलॉजिस्ट ने बताए इसके 5 कारण

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं और संभव हो तो मेट्रो एवं सार्वजनिक परिवहन साधनों का उपयोग करें। यातायात पुलिसकर्मियों से सहयोग बनाए रखने और धैर्य से काम लेने की भी अपील की गयी है।यातायात पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आपातकालीन वाहनों को हर हाल में निर्बाध मार्ग दिया जाएगा।

दिल्ली के जाम से बचने की ट्रिक

दिल्ली के जाम से बचने के लिए सबसे पहले अपनी यात्रा की योजना समय से बना लें और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। भारी बारिश के दिनों में जलभराव वाले इलाकों से बचें और Google Maps या ट्रैफिक अपडेट ऐप्स से लाइव जानकारी लेते रहें। वीकेंड या ऑफिस टाइम में मेट्रो या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर विकल्प है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सDelhi NCR Traffic Advisory: दिल्ली के जाम में फंसे बिना कैसे करें वीकेंड पर सफर? ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सDelhi NCR Traffic Advisory: दिल्ली के जाम में फंसे बिना कैसे करें वीकेंड पर सफर? ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी