Traffic Challan: सिग्नल तोड़ दिया, हेलमेट नहीं लगाया तो आप भी करें चालान, ये है बेहद आसान तरीका

Traffic Challan: अब अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कोई भी आपका चालान काट सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्रहरी ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए कोई आम आदमी सबूत के साथ शिकायत कर सकता है। इसके बाद कार्रवाई होना लगभग तय है।

Jitendra Singh
अपडेटेड24 Jun 2025, 02:57 PM IST
Traffic Challan: पूरे कागज नहीं होने पर कार या बाइक का चालान कट सकता है।
Traffic Challan: पूरे कागज नहीं होने पर कार या बाइक का चालान कट सकता है। (HT)

Traffic Challan: भारत सरकार ने सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम बनाए हैं। जिनका पालन करना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है। देश में हर साल महीने लाखों लोगों का करोड़ों रुपये में चालान कटता है। इस बीच अब अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कोई आम नागरिक आपकी शिकायत कर सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक प्रहरी (Traffic Prahari) ऐप के जरिए, नागरिक उल्लंघन की फोटो या वीडियो भेजकर रिपोर्ट कर सकते हैं। यह ऐप गलत पार्किंग, बिना हेलमेट जैसे उल्लंघनों की जानकारी देने में मदद करता है। जिससे ट्रैफिक पुलिस तेजी से कार्रवाई कर सकती है।

बता दें कि ट्रैफिक प्रहरी ऐप एक सरकारी मोबाइल ऐप है। जिसे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए आम लोग बिना अपनी पहचान उजागर किए ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ फोटो या वीडियो के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसमें रेड लाइट जम्प करना, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, गलत पार्किंग या रॉन्ग साइड ड्राइविंग जैसी शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं।

जानिए ऐप का कैसे करें इस्तेमाल

1 - सबसे पहले Google Play Store से Traffic Prahari ऐप डाउनलोड करें।

2 - ऐप को ओपन करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से OTP के जरिए लॉगइन करें।

3 - लॉगइन के बाद अपना यूजर नेम और ईमेल आईडी दर्ज करें।

4 - फिर दो विकल्प मिलेंगे। जिसमें एक Report Offence और दूसरा Reported Offence होगा।

5 - किसी नई घटना की रिपोर्ट करने के लिए Report Offence चुनें।

6 - पहले से की गई रिपोर्ट की स्थिति जानने के लिए Reported Offence चुनें।

यह भी पढ़ें | पत्नी और पति के बीच कितना होना चाहिए उम्र का फासला? यहां जानिए सही जवाब

कैसे होगी कार्रवाई

ऐप पर रिपोर्ट करने के बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी आपकी ओर से मुहैया कराई गई जानकारी को रिव्यू करेंगे। अगर आपकी जानकारी के अनुसार कोई ट्रैफिक के नियमें का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसका कानूनी धारा के अनुसार चालान काटा जाएगा। आप अपनी रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई को ऐप में ही चेक कर सकते हैं।

सड़क पर चलते हुए इन नियमों का करें पालन

कागज पूरे रखें

पूरे कागज नहीं होने पर कार या बाइक का चालान कट सकता है। इसलिए अपनी गाड़ी के कागज हमेशा अपने साथ रखें। इसके साथ ही ये भी ध्यान रखें, कि ये पूरे हों यानी की गाड़ी चलाने वाले का लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, इंश्योरेंस और पीयूसी जैसे सभी डॉक्यूमेंट होना बेहद जरुरी है। अगर गाड़ी का बीमा एक्सपायर हो गया है तो उसे रिन्यू करवाने में देरी न करें।

सीट बेल्ट लगाकर करें ड्राइविंग

सीट बेल्ट न लगाकर ड्राइविंग करने से हर दिन हजारों लोगों का चालान कटता है। कार ड्राइव करते समय सीटबेल्ट हमेशा लगाना चाहिए। कार में बैठने वाले अन्य यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने के लिए जरूर कहें।

वाहन चलाते समय कभी न करें मोबाइल का इस्तेमाल

बाइक, कार या कोई और गाड़ी भारत में गाड़ी चलते वक्त मोबाइल फोन पर बात करना, मैसेज करना या किसी भी वजह के लिए फोन का यूज करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में ड्राइव करते समय दिक्कत हो सकती है। लिहाजा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

पार्क प्रॉपर्ली

गाड़ी को पार्क करते समय ध्यान से देख लेना चाहिए कि यह सही जगह पार्क है या नहीं। अगर आपने ऐसी जगह अपनी कार को पार्क कर दिया होगा, जहां पार्किंग मना है तो आपके पास चालान पहुंच सकता है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सTraffic Challan: सिग्नल तोड़ दिया, हेलमेट नहीं लगाया तो आप भी करें चालान, ये है बेहद आसान तरीका
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सTraffic Challan: सिग्नल तोड़ दिया, हेलमेट नहीं लगाया तो आप भी करें चालान, ये है बेहद आसान तरीका