एयर इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। DGCA ने लापरवाही को लेकर एयर इंडिया पर कड़ा शिकंजा कसा है। सुरक्षा में लापरवाही के चलते तीन बड़े अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से हटाया गया है। अब एयरलाइन के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सुरक्षा मानकों में बड़ी चूक को गंभीरता से लेते हुए एयर इंडिया के एक डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों को ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया है। इन सभी को क्रू ड्यूटी यानी चालक दल से संबंधित सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, 20 जून को जारी आदेश में DGCA ने टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन से आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई तुरंत शुरू करने को कहा है।
एयर इंडिया ने DGCA के निर्देश को स्वीकार करते हुए कहा है कि आदेश लागू कर दिया गया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘अब से कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) सीधे इंटीग्रेटेड ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर (IOCC) की निगरानी करेंगे।’ साथ ही एयरलाइन ने यह भी दोहराया कि सुरक्षा मानकों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
DGCA ने पाया कि एयर इंडिया ने लाइसेंसिंग और क्रू रेस्ट संबंधित नियमों के उल्लंघन के बावजूद कई उड़ानें संचालित कीं। नियामक के अनुसार, ‘स्वैच्छिक खुलासे में सामने आया कि एयरलाइन ने गंभीर ऑपरेशनल चूकों की जानकारी दी है, लेकिन संबंधित अधिकारियों पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।’
DGCA ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई गई, तो एयरलाइन के खिलाफ लाइसेंस सस्पेंशन और उड़ान संचालन पर रोक जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही में एयर इंडिया के एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में हुई तकनीकी गड़बड़ी के बाद, एयरलाइन की संचालन प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं, जिसके चलते DGCA ने सख्त रुख अपनाया है।