
वहीं बिहार में भी आज मौसम विभाग ने बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार आज गया, पटना, अरवल, भागलपुर, गया, सीतामढ़ी, मधुबनी सहित कई जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इस पूरे सप्ताह बिहार में बारिश होने की संभावना है।
देवनगरी उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। पहाड़ों पर हो रही ये बारिश ठंड का एहसास करा रही है। आज देहरादून समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं IMD ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।