Emirates ने अपने कर्मचारी को दिया ओमेगा वॉच, चांद से लेकर जेम्स बॉन्ड तक का है इतिहास, जानें कितनी है कीमत

Emirates एयरलाइन ने अपने एक कर्मचारी को 20 साल की सेवा पर ओमेगा घड़ी गिफ्ट किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ। दिलचस्प बात ये है कि यह ओमेगा घड़ी कोई मामूली घड़ी नहीं है। आइए जानें ओमेगा घड़ी की खासियत और कीमत क्या है।

Priya Shandilya
अपडेटेड1 Sep 2025, 11:12 AM IST
Emirates ने अपने कर्मचारी को दिया ओमेगा वॉच
Emirates ने अपने कर्मचारी को दिया ओमेगा वॉच(Screengrab)

Omega Watch price: मिडिल ईस्ट की सबसे बड़ी एयरलाइन Emirates अपने लग्जरी सुविधाओं के लिए जानी जाती है। यह एयरलाइन अपने ग्राहकों को फर्स्ट-क्लास के आराम, स्वादिष्ट खाना और प्रीमियम सुविधाओं देने के लिए मशहूर है। लेकिन कंपनी अपने कर्मचारियों को भी बेहतरीन पर्क्स और इनाम देती है। हाल ही में एमिरेट्स ने अपने एक कर्मचारी को ऐसा तोहफा दिया कि हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक एमिरेट्स कर्मचारी 20 साल की सेवा पूरी करने पर अपने गिफ्ट को खोलते हुए दिख रहा है। बड़े ऑरेंज बैग में ओमेगा कॉन्स्टलेसन घड़ी थी और साथ में एयरलाइन के चेयरमैन शेख अहमद बिन सईद अल मख्तूम का सर्टिफिकेट भी। वीडियो में कर्मचारी मुस्कुराते हुए घड़ी हाथ में पकड़ता है, और उनका यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

चांद से लेकर जेम्स बॉन्ड तक, Omega की घड़ियों का सफर

चाहे बात टेक्नोलॉजी की हो या स्टाइल की ओमेगा वॉच हर मोर्चे पर दमदार है। साल 1969 में जब इंसान पहली बार चांद पर पहुंचा, तो उसके साथ थी ओमेगा की स्पीडमास्टर घड़ी। 1995 में ओमेगा जेम्स बॉन्ड की ऑफिशियल घड़ी बनी थी। तब से लेकर अब तक, बॉन्ड फिल्मों में ओमेगा की घड़ी एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है।

एक्सिओम-4 मिशन में IAF के शुभांशु शुक्ला ने भी ओमेगा की दो खास घड़ियां पहनी थीं- X-33 Skywalker और Speedmaster Moonwatch। ये घड़ियां खास तकनीक से बनी हैं और अंतरिक्ष जैसी जगहों के लिए तैयार की गई हैं।

कितनी है कीमत?

अब आते हैं घड़ी की कीमत पर। पोस्ट में कुछ यूजर्स ने घड़ी की कीमत करीब 10,000 दिरहम बताई जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 2.25 लाख है। ओमेगा वॉच के कैटलॉग में कई मॉडल्स हैं और सभी की कीमत लाखों में है। स्पेस मिशन में शुभांशु शुक्ला ने जिन दो घड़ियों का इस्तेमाल किया था उनकी कीमत भी 5 लाख रुपये से ऊपर है। डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार ओमेगा की X-33 Skywalker मॉडल की कीमत 5 से 6 लाख के करीब है। वहीं Speedmaster Professional Moonwatch की कीमत 6-7 लाख रुपये है।

सोशल मीडिया रिएक्शन

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी लोगों का रिएक्शन आया। कुछ लोगों को ये गिफ्ट बहुत अच्छा लगा, तो कुछ ने कहा कि इतने साल की मेहनत के लिए इससे भी बड़ा इनाम होना चाहिए था। एक यूजर ने लिखा, “उसने अपनी आधी जिंदगी एमिरेट्स में दी और उन्हें सिर्फ एक घड़ी मिली? Cringe।” दूसरे ने कहा, “सोने की रोलेक्स होनी चाहिए थी, दो दशक लंबा समय है।”

लेकिन कई लोगों ने एयरलाइन की तारीफ भी की। एक यूजर ने लिखा, “घड़ी की कीमत 10,000 दिरहम से ऊपर है, और एमिरेट्स में सालाना बोनस, प्वाइंट्स और फ्लेक्सिबल वर्क आवर्स भी मिलते हैं। 20 साल पूरे करने वालों को यही गिफ्ट मिलता है और अपनी पसंद की ओमेगा चुन सकते हैं।”

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सEmirates ने अपने कर्मचारी को दिया ओमेगा वॉच, चांद से लेकर जेम्स बॉन्ड तक का है इतिहास, जानें कितनी है कीमत
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सEmirates ने अपने कर्मचारी को दिया ओमेगा वॉच, चांद से लेकर जेम्स बॉन्ड तक का है इतिहास, जानें कितनी है कीमत