
Himachal Viral Cheque: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों से जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं। कभी किसी अध्यापिका को ठीक से अक्षर ज्ञान न होने पर सवाल उठते हैं तो कभी अध्यापक की लापरवाही चर्चा में आ जाती है। इस बार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक वायरल चेक ने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी है।
द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रोनहाट के प्रिंसिपल ने ₹7,616 का चेक जारी किया। रकम अंकों में तो सही लिखी गई, लेकिन अंग्रेजी शब्द ऐसे लिखे गए कि लोगों के होश उड़ गए। चेक पर लिखा था- “Saven Thursday six Harendra sixty rupees ओनली।”
जैसे ही यह चेक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग इस पर जमकर हंसी उड़ाने लगे। किसी ने इसे कॉमेडी कहा तो किसी ने तंज कसते हुए लिखा कि शेक्सपियर भी इसे पढ़कर हैरान रह जाते। लेकिन साथ ही सवाल भी उठा कि जब स्कूल के प्रिंसिपल से इतनी बड़ी गलती हो सकती है तो छात्रों की शिक्षा का स्तर क्या होगा?
बैंक ने इस चेक को मानने से इनकार कर दिया और नया चेक जारी करना पड़ा। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर यह तस्वीर इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि यह पूरा मामला एक बड़े मजाक का विषय बन गया।
विडंबना यह है कि सरकार शिक्षकों को विदेशों में प्रशिक्षण दिलाने पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। आलोचकों का कहना है कि अगर ऐसी बेसिक इंग्लिश गलतियों को सुधारा न गया तो विदेशी टूर का कोई फायदा नहीं। शायद पहले शिमला में ही बुनियादी भाषा प्रशिक्षण ज्यादा कारगर साबित हो।