Mukundpur Flyover Accident: मुकुंदपुर फ्लाईओवर में दर्दनाक हादसा, बाप-बेटे-नाती की एक साथ हुई मौत

Mukundpur Flyover Accident: दिल्ली के मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन परिवार गहरे सदमे में है।

Priya Shandilya( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
पब्लिश्ड29 Sep 2025, 08:29 PM IST
मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Accident on Mukundpur Flyover: दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार ने तीन जिंदगियां छीन लीं। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आउटर रिंग रोड पर मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस को इस दुर्घटना की जानकारी रात करीब 12.05 बजे एक पीसीआर कॉल के जरिए मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

बाप-बेटे और नाती की एक साथ मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 60 वर्षीय शाहिद, उनके बेटे फैज (28) और बेटी के बेटे हम्जा (12) के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली के उत्तरी घोंडा इलाके के रहने वाले थे।

कैसे हुआ हादसा?

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों उत्तम नगर से एक ही मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। तभी एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए। इसके बाद एक और वाहन ने उन्हें कुचल दिया।

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला और आसपास कोई CCTV कैमरा भी नहीं है। अब पुलिस रास्ते में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि उस वाहन का पता लगाया जा सके जो हादसे में शामिल था।

केस दर्ज, जांच जारी

जहांगीरपुरी थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम जांच में जुटी है।

परिवार का दर्द: अब हम अनाथ हो गए

शाहिद के भाई ने बताया कि पूरा परिवार उत्तम नगर में बेटी के घर गया था। लौटते वक्त शाहिद ने बाकी परिवार को टैक्सी में बैठाया और बेटे व नाती को बाइक पर साथ ले लिया। उन्होंने कहा, “हमें बताया गया कि मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और पीछे से दूसरी कार ने उन्हें कुचल दिया।” बात करते हुए वो रो पड़े और एक रिश्तेदार ने उन्हें संभाला। उन्होंने कहा, “अब परिवार अनाथ हो गया है।”

सदमे में परिवार

एक छोटी सी लापरवाही, एक तेज रफ्तार और एक परिवार की पूरी दुनिया उजड़ गई। दिल्ली की सड़कों पर ऐसे हादसे बार-बार होते हैं, लेकिन सबक शायद ही कोई लेता है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन परिवार के लिए ये खालीपन कभी नहीं भर पाएगा।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सMukundpur Flyover Accident: मुकुंदपुर फ्लाईओवर में दर्दनाक हादसा, बाप-बेटे-नाती की एक साथ हुई मौत
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सMukundpur Flyover Accident: मुकुंदपुर फ्लाईओवर में दर्दनाक हादसा, बाप-बेटे-नाती की एक साथ हुई मौत