
Accident on Mukundpur Flyover: दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार ने तीन जिंदगियां छीन लीं। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आउटर रिंग रोड पर मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को इस दुर्घटना की जानकारी रात करीब 12.05 बजे एक पीसीआर कॉल के जरिए मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 60 वर्षीय शाहिद, उनके बेटे फैज (28) और बेटी के बेटे हम्जा (12) के रूप में हुई है। ये सभी दिल्ली के उत्तरी घोंडा इलाके के रहने वाले थे।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों उत्तम नगर से एक ही मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। तभी एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गए। इसके बाद एक और वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला और आसपास कोई CCTV कैमरा भी नहीं है। अब पुलिस रास्ते में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि उस वाहन का पता लगाया जा सके जो हादसे में शामिल था।
जहांगीरपुरी थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम जांच में जुटी है।
शाहिद के भाई ने बताया कि पूरा परिवार उत्तम नगर में बेटी के घर गया था। लौटते वक्त शाहिद ने बाकी परिवार को टैक्सी में बैठाया और बेटे व नाती को बाइक पर साथ ले लिया। उन्होंने कहा, “हमें बताया गया कि मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी और पीछे से दूसरी कार ने उन्हें कुचल दिया।” बात करते हुए वो रो पड़े और एक रिश्तेदार ने उन्हें संभाला। उन्होंने कहा, “अब परिवार अनाथ हो गया है।”
सदमे में परिवार
एक छोटी सी लापरवाही, एक तेज रफ्तार और एक परिवार की पूरी दुनिया उजड़ गई। दिल्ली की सड़कों पर ऐसे हादसे बार-बार होते हैं, लेकिन सबक शायद ही कोई लेता है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन परिवार के लिए ये खालीपन कभी नहीं भर पाएगा।