Covid 19 Alert: हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य अधिकारी चेतावनी देने लगे हैं कि लोग सतर्क रहें वरना महामारी फिर से विकराल रूप ले सकती है। अधिकारियों का कहना है कि एशियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के लक्षण दिखने लगे हैं। न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सांस से संबंधित समस्याओं का इलाज करवाने आ रहे बहुत से लोगों में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं।
स्वास्थ्य संरक्षण केंद्र में संक्रामक बीमारी शाखा के प्रमुख अल्बर्ट अउ कहते हैं कि हॉन्गकॉन्ग में कोविड वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि सांस लेने की तकलीफ वाले मरीजों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने का प्रतिशत इस वर्ष के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं, गंभीर समस्या से जूझ रहे मरीजों यहां तक कि कोविड के चलते मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। 3 मई से एक सप्ताह के अंदर 31 ऐसे गंभीर मामले आ चुके हैं जो इस वर्ष में साप्ताहिक मामलों का नया रिकॉर्ड है।
उधर, सिंगापुर में भी कोविड अलर्ट जारी किया गया है। वहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वर्ष अपना पहला कोविड संक्रमण पर अपडेट जारी किया है। 3 मई से शुरू हुए सप्ताह में कोविड केस 28% बढ़कर 14,200 तक पहुंच गए हैं। वहीं, रोजाना आधार पर अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 30% तक बढ़ गई है।
वहीं, चीन और थाईलैंड में भी कोविड को लेकर सरकारें अलर्ट हैं। चीन में विभिन्न बीमारियों की जांच करवाने जा रहे मरीजों में कोविड वायरस पाए जाने के मामले दोगुने हो गए हैं। वहीं, थालइलैंड में दो अलग-अलग इलाकों मे तेजी से कोविड केस बढ़ने का मामले आए हैं। किसी खास इलाके में कोविड केस बढ़ने को क्लस्टर आउटब्रेक कहा जाता है। थालइलैंड में क्लस्टर आउटब्रेक के ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं।