
Iphone17 Sale Today: भारत में आज से Apple स्टोर पर आईफोन 17 की सेल शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी आईफोन यूजर्स में नया Iphone खरीदने की होड़ लग गई है। लोग फोन खरीदने के लिए रात के 12 बजे से लाइन लगा कर बैठे हैं। Apple स्टोर के बाहर दिख रही लोगों की ये दीवानगी बता सकती है कि भारत में आईफोन का कितना क्रेज है।
दिल्ली में iphone यूजर्स के बीच भगवा कलर के आईफोन का क्रेज देखने को मिल रहा है। दिल्ली के साकेत के स्थित ऐप्पल स्टोर में सबसे पहले आईफोन खदीने वाले शख्स ने कहा कि मैं मुस्लिम हूं, But I love This Colour. बता दें कि दिल्ली में पहला आईफोन खरदीने वाला शख्स संगम विहार में रहता है।
अगर आपको भी आईफोन-17 का भगवा कलर चाहिए, तो आपको iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro max खरीदना पड़ेगा।
बता दें कि दोनों ही मॉडल्स में A19 Pro चिप, Apple Intelligence फीचर्स, और 48MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम लगा हुआ है। इसके साथ ही इस बार आईफोन की बैटरी की भी लाइफ लंबी मिलने वाली है।
दिल्ली ही नहीं बेंगलुरु में भी जोश से भरे ग्राहक 'मॉल ऑफ एशिया' में हाल में खुले एप्पल हेब्बल स्टोर के बाहर सुबह से ही कतार में लग गए और नया आईफोन 17 खरीदा। कुछ ग्राहकों ने तो एप्पल 17 के साथ ही एप्पल वॉच और एयरपॉड्स भी खरीदे हैं।
आईफोन 17 खरीदने वाले एक ग्राहक मोहम्मद सुहैल ने बताया कि बेंगलुरु में स्टोर होना अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं। सेवा बहुत अच्छी है... मैं पिछले कुछ सालों से शुरुआती खरीदार रहा हूं। हम पिछले हफ्ते से इंतजार कर रहे हैं। हमने चार फोन बुक किए हैं, और ये मॉडल पिछले तीन मॉडलों की तुलना में बेहतर है।