India vs Bangladesh Highlights: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, कुलदीप की फिरकी में फंसकर हारा बांग्लादेश

भारत ने एशिया कप सुपर 4 मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में क्वालीफाई किया। अभिषेक शर्मा ने 75 रन बनाए, जबकि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की। बांग्लादेश की टीम 127 रन पर आउट हुई…

Anuj Shrivastava( विद इनपुट्स फ्रॉम भाषा)
पब्लिश्ड25 Sep 2025, 07:37 AM IST
एशिया कप के फाइनल में भारत
एशिया कप के फाइनल में भारत

Asia Cup 2025: भारत ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (75 रन) के लगातार दूसरे अर्धशतक के बाद स्पिनर कुलदीप यादव (तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बुधवार को यहां एशिया कप सुपर 4 मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

भारत लिए अभिषेक ने 37 गेंद में छह चौके और पांच छक्के जड़ित पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों के रन नहीं जुटाने से टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन ही बना सकी।बांग्लादेश के लिए भी सिर्फ सलामी बल्लेबाज सैफ हसन (69 रन, 51 गेंद, तीन चौके, पांच छक्के) ही एक छोर पर टिके रहे, दूसरे छोर पर विकेट गिरने से पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई जबकि भारतीय टीम ने कैच करने के कई मौके गंवाए।

ताश के पत्तों की तरह बिखरे बांग्लादेशी बल्लेबाज

पिछले मैच में श्रीलंका को हराकर बड़ा झटका देने वाली बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को इस स्कोर पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम की उम्मीद टूट गई। अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बृहस्पतिवार को होने वाला सुपर 4 मैच सेमीफाइनल जैसा ही है जिससे फाइनल में भारत के प्रतिद्वंद्वी का फैसला होगा। अगर बांग्लादेश के बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखें तो टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा रोमांचक मुकाबला होना लगभग तय लग रहा है।

यह भी पढ़ें | GST बदलाव से कम आएगा बिजली बिल, जानिए हर महीने कितने बचेंगे पैसे

कुलदीप यादव ने झटके तीन विकेट

स्पिनर कुलदीप यादव (चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट) को समझना बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा जबकि अक्षर पटेल (चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट) पर चार छक्के जड़े गए। जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट) का भी दिन अच्छा रहा जिससे वह रविवार को होने वाले फाइनल के लिए अच्छी तरह तैयार रहेंगे।

सैफ ने अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों पर पांच गगनचुंबी छक्के जड़कर उम्मीद बनाए रखी लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें कोई साथ नहीं मिला।अपने स्वप्निल दौर से गुजर रहे अभिषेक शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े रिशाद हुसैन के तेज थ्रो से वह रन आउट गए।

वहीं दूसरे छोर पर भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ खराब शॉट खेले जिसमें शुभमन गिल, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव शामिल रहे। सूर्यकुमार को कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर जाकेर अली ने लेग साइड में शानदार कैच आउट किया। टीम प्रबंधन संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष सात में फिट नहीं कर सका।

भारतीय टीम ने जहां पहले 10 ओवरों में 96 रन बनाए तो वहीं अगले 10 ओवर में 72 रन ही बना सके जिसमें अक्षर पटेल (15 गेंद में 10 रन) को सैमसन से ऊपर भेजा गया। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट) ने हमेशा की तरह अपनी गति परिवर्तन वाली गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें | बीसी जिंदल समूह पर कसा ईडी का शिकंजा, 505 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन का आरोप

लेकिन लेग स्पिनर रिशाद हुसैन (तीन ओवर में 27 रन देकर दो विकेट) को गिल और शिवम दुबे का विकेट लेने का श्रेय दिया जाना चाहिए। इसमें से दुबे आमतौर पर कलाई के स्पिनरों के अच्छे खिलाड़ी हैं। रिशाद ने पावरप्ले में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश को मैच में वापसी कराई।

भारत का पावरप्ले रहा थोड़ा खराब

भारत ने जब बल्लेबाजी शुरू की तो पावरप्ले के पहले तीन ओवर इतने खास नहीं रहे, लेकिन चौथे ओवर में गिल और अभिषेक ने बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद की गेंद पर एक-एक छक्का लगाकर 21 रन बटोरे।अभिषेक ने बांग्लादेश के सबसे अनुभवी टी20 गेंदबाज मुस्तफिजुर की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का जड़ा जो भारतीय डगआउट के पास जाकर उछल गया।इस ओवर की समाप्ति पर पारी के 50 रन पूरे हुए और अभिषेक ने बैकवर्ड प्वाइंट पर तीसरा छक्का लगाया।

रिशाद के चुंगल में फंस गए गिल

पावरप्ले खत्म होने तक भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 72 रन था जिसमें पावरप्ले के अंतिम तीन ओवर में 56 रन बने। रिशाद ने फिर गिल (19 गेंद में 29 रन) को आउट किया। अभिषेक ने 25 गेंद में टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया और 200 का शानदार स्ट्राइक रेट बनाए रखा। कलाई के स्पिनर के खिलाफ भारत की दुबे (02) को भेजने की रणनीति काम नहीं आई और रिशाद ने लेग ब्रेक से अपना दूसरा विकेट हासिल किया जिसे मुंबई का यह बल्लेबाज टर्न के उलट दिशा में खेलना चाहता था।अभिषेक के रन आउट होते ही भारत की लय पूरी तरह बिगड़ गई।

सूर्यकुमार भी 5 रन पर हुए आउट

कप्तान सूर्यकुमार (11 गेंद में पांच रन) मुस्तफिजुर की गेंद पर आउट हुए। अपने दूसरे स्पैल के लिए आए तंजीम हसन ने तिलक को डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैच कराया जिसके बाद हार्दिक पंड्या (29 गेंद में 38 रन) ने अपनी पहली महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को 170 के करीब पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने दूसरे ही ओवर में तंजीद हसन का विकेट गंवा दिया जो बुमराह की आउट स्विंग पर दुबे को कैच दे बैठे। पर बांग्लादेश ने पावरप्ले में एक विकेट पर 44 रन बना लिए।

कुलदीप गेंदबाजी करने आए और उन्होंने दूसरी ही गेंद में परवेज हुसैन इमोन को डीप मिडविकेट में अभिषेक के हाथों कैच आउट करा दिया।अक्षर पटेल ने अपना पहला विकेट तौहीद हृदय के रूप में लिया जो गुड लेंथ गेंद को लांग ऑन के ऊपर मारने की कोशिश में अभिषेक को आसान कैच दे बैठे।

शमीम हुसैन खाता भी नहीं खोल सके और वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए जिससे बांग्लादेश ने 11वें ओवर में 74 रन पर चौथा विकेट गंवाया।बांग्लादेश के लिए सैफ हसन अकेले दम पर डटे हुए थे और 12वें ओवर में अक्षर पटेल ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच करने का मौका गंवा दिया। कार्यवाहक कप्तान जाकेर अली के रन आउट होते ही बांग्लादेश ने पांचवां विकेट खो दिया। इसके बाद बाकी पांच विकेट 40 रन के अंदर गिर गए।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सIndia vs Bangladesh Highlights: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, कुलदीप की फिरकी में फंसकर हारा बांग्लादेश
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सIndia vs Bangladesh Highlights: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, कुलदीप की फिरकी में फंसकर हारा बांग्लादेश