India vs Oman: संजू सैमसन का अर्धशतक, भारत ने ओमान को दिया 189 रनों का लक्ष्य

India vs Oman: एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले में भारत ने ओमान को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में संजू सैमसन ने 56 रनों के साथ जबरदस्त पारी खेली। शुभमन गिल जल्दी आउट हुए, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभाला।

Priya Shandilya( विद इनपुट्स फ्रॉम वार्ता)
अपडेटेड19 Sep 2025, 10:19 PM IST
भारत बनाम ओमान: सैमसन-शर्मा ने संभाली पारी
भारत बनाम ओमान: सैमसन-शर्मा ने संभाली पारी(AFP)

India vs Oman Asia Cup: संजू सैमसन (56), अभिषेक शर्मा (38) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने शुक्रवार को एशिया कप के 12वें मुकाबले में ओमान को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है। आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में शुभमन गिल (पांच) का विकेट गंवा दिया।

संजू सैमसन-अभिषेक शर्मा ने संभाली पारी

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। आठवें ओवर में जितेन रामानंदी ने अभिषेक शर्मा को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 38 रन बनाए। इसके बाद हार्दिक पांड्या (एक) रनआउट हो गए। 12वें ओवर में अक्षर पटेल 13 गेंदों में (26) को आमिर कलीम ने आउट किया। शिवम दुबे (पांच) भी आमिर का शिकार बने। 18वें ओवर में शाह फैसल ने संजू सैमसन को आउट किया।

संजू सैमसन ने जड़े चौके-छक्के

संजू सैमसन ने 45 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 56 रनों की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 18 गेदों में 29 रन बनाए। आठवें विकेट के रूप में अर्शदीप सिंह(एक) रनआउट हुए। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। हर्षित राणा आठ गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सIndia vs Oman: संजू सैमसन का अर्धशतक, भारत ने ओमान को दिया 189 रनों का लक्ष्य
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सIndia vs Oman: संजू सैमसन का अर्धशतक, भारत ने ओमान को दिया 189 रनों का लक्ष्य