Indian Railways Fare Increase: ट्रेन से सफर करने वाले देश के करोड़ों लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे कई सालों बाद किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। यह बढ़ोतरी अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि नॉन मेल या एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में 1 रुपये प्रति किलो मीटर की बढ़ोतरी की होने वाली है, जबकि AC क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलो मीटर का इजाफा किया जाएगा।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 500 किलो मीटर के सफर के लिए उपनगरीय टिकट और सेंकेड क्लास के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि, अगर सफर 500 किलो मीटर से अधिक का होता है, तो आधा पैसा प्रति किलो मीटर के हिसाब से बढ़ोतरी लागू होगी। इसके अलावा, मंथली सीजन टिकट में भी कोई इजाफा नहीं किया गया है।
रेलवे ने कोरोना महामारी के बाद पहली बार किराया में मामूली बढ़ोतरी की तैयारी कर रहा हो, लेकिन यह लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मुसाफिरों की जेब पर भारी पड़ सकता है।
जून महीने की शुरुआत में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तत्काल टिकट के नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए थे, जो 1 जुलाई 2025 से लागू हो रहे हैं। रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथराइजेशन को अनिवार्य कर दिया। रेल मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, सभी जोन को सूचित कर दिया गया है कि इस नई नियम का मकसद टिकटों की कालाबाजारी बंद करना है।
एजेंट्स के लिए नियम हुए सख्त
इसके अलावा, रेल मंत्रालय ने यह भी ऐलान किया है कि 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यूजर्स को आधार आधारित OTP वैरिफिकेशन पूरा करना होगा। इन नए नियमों से एजेंट के जरिए टिकट बुकिंग सीमित हो जाएगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब एजेंट्स टिकट विंडो खुलने से केवल आधे घंटे के भीतर टिकट बुक कर सकेंगे। यानी, अब AC टिकट के लिए 10 से 10:30 तक ही टिकट बुक कर सकेंगे, जबकि नॉन AC के लिए सुबह 11 से 11: 30 तक का ही समय मिलेगा।