गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फ्यूल की कमी के चलते पायलट ने ‘मे डे’ कॉल दे दी। फिर फ्लाइट को बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
दरअसल गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-6764 को गुरुवार शाम इमरजेंसी में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। इस फ्लाइट में 168 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, प्लेन में फ्यूल बेहद कम था, जिस कारण पायलट ने 'मेडे' यानी आपात स्थिति का सिग्नल भेजा।
प्लेन ने गुवाहाटी से शाम 4:40 बजे उड़ान भरी थी और चेन्नई में 7:45 के आसपास लैंडिंग की कोशिश की। लेकिन रनवे पर लैंडिंग गियर टच होने के बाद पायलट ने अचानक ‘गो-अराउंड’ का फैसला लिया यानी लैंडिंग रोक दी। इसके बाद उन्होंने 35 मील दूर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया और ATC को ‘मेडे’ कॉल दिया।
घटना के वक्त मौजूद एक यात्री ने बताया, ‘प्लेन ने अचानक तेजी से ऊंचाई पकड़ी, कई यात्री घबरा गए थे। कुछ तो अपनी सीट से चिपक गए थे।’
बेंगलुरु एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि डिस्ट्रेस कॉल मिलते ही ATC ने ग्राउंड स्टाफ को अलर्ट कर दिया था। मेडिकल और फायर टीम मौके पर तैनात थी। प्लेन ने सुरक्षित लैंडिंग रात 8:20 पर की।
सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के बाद दोनों पायलटों को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है, हालांकि इंडिगो ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इसके अलावा शुक्रवार को चेन्नई से मदुरै जा रही एक और इंडिगो फ्लाइट को टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते मिड-एयर वापस लौटना पड़ा था। उस फ्लाइट में 68 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित उतार लिया गया।