आज यानी 17 मई को IPL सीजन 18 एक हफ्ते के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो रहा है। आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच है। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है।
RCB इस बार जबरदस्त फॉर्म में है। आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं। टीम ने अब तक 11 में से 8 मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। अगर RCB आज KKR को हरा देती है, तो वो टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी।
इस बार KKR की हालत थोड़ी कमजोर है। उन्होंने 12 में से सिर्फ 5 मैच जीते हैं और कुल 11 पॉइंट्स बनाए हैं। आज का मैच जीतना भी उनके लिए प्लेऑफ की गारंटी नहीं देगा, लेकिन अगर टीम मैच हार जाती है तो उम्मीदें पूरी खत्म हो जाएंगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज बेंगलुरु में 'आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें' पड़ सकती हैं। तापमान 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
वहीं, Accuweather की मानें तो रात में बारिश की संभावना 80% है और गरज-चमक के साथ तूफान की 48% संभावना जताई गई है।
ध्यान रहे कि पिछली बार बेंगलुरु में 18 अप्रैल को बारिश के चलते एक IPL मैच छोटा करना पड़ा था। पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबला सिर्फ 14 ओवर का किया गया था।
अब तक आरसीबी और केकेआर के बीच 35 IPL मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से आरसीबी ने 15 और केकेआर ने 20 मैच जीते हैं। इस सीजन की शुरुआत में भी दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं।