Jammu Kashmir Cloudburst Video: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से मची तबाही, 3 लोगों की हुई मौत, कई लापता

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के बाद बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना राजगढ़ क्षेत्र में हुई, जहां पानी का तेज बहाव गांव में घुस आया। दो लोग अभी भी लापता हैं।

Anuj Shrivastava
अपडेटेड30 Aug 2025, 08:46 AM IST
जम्मू कश्मीर में फटा बादल
जम्मू कश्मीर में फटा बादल

Jammu and Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के एक सुदूरवर्ती गांव में बादल फटने की दुखद घटना सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक, इस प्राकृतिक आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य अभी भी लापता हैं। घटना रामबन के राजगढ़ इलाके में हुई, जहां अचानक भारी बारिश के बाद पानी का तेज बहाव गांव में घुस गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि राहत और बचाव कार्य के दौरान दो महिलाओं समेत तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है। बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे पहाड़ी इलाकों में खतरा और बढ़ गया है और प्रशासन ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है।

इसके अलावा आज सुबह ही जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले में भी आफत टूट पड़ी। रियासी जिले के सुदूर गांव में शनिवार तड़के भूस्खलन से एक मकान के ढह जाने के कारण एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत होने की आशंका है।

अधिकारियों के अनुसार, माहोरे के बद्दर गांव में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ, जिससे एक मकान पूरी तरह ढह गया। हादसे के बाद मकान मालिक नजीर अहमद, उनकी पत्नी और पांच नाबालिग बेटे लापता हैं। प्रशासन ने आशंका जताई है कि सभी की मौत हो सकती है। फिलहाल राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और लापता परिवार के सदस्यों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें | कौन बनेगा थाईलैंड का अगला पीएम? पैतोंगतार्न के हाथों से गई कुर्सी, जानिए समीकरण

जम्मू कश्मीर रेल सेवाएं ठप

जम्मू क्षेत्र में मंगलवार को हुई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण रेल सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हो गई हैं। पिछले पांच दिनों से ट्रेन संचालन ठप पड़ा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ और उधमपुर के बीच कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक खिसक गया है और उसमें गंभीर टूट-फूट हुई है, जिसके चलते रेल यातायात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इस स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सJammu Kashmir Cloudburst Video: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से मची तबाही, 3 लोगों की हुई मौत, कई लापता
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सJammu Kashmir Cloudburst Video: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से मची तबाही, 3 लोगों की हुई मौत, कई लापता