
ऋषभ शेट्टी की कांतारा (2022) की प्रीक्वल फ़िल्म इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली रिलीज़ में से एक है। दशहरा पर रिलीज हुई यह फिल्म न सिर्फ कन्नड़ सिनेमा की हाई-प्रोफ़ाइल फिल्मों में गिनी जा रही है, बल्कि पूरे भारत में इस साल की सबसे बड़ी त्योहारों की रिलीज़ में भी शामिल है। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 ने पहले ही 65 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
Sacnilk की रिपोर्ट बताती है कि कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज़ के पहले दिन ही 65.3 करोड़ रुपए की कमाई कर ली।
इसने इस साल रिलीज हुई कई हिट फिल्मों जैसे सैयारा (22 करोड़ रुपए), सिकंदर (26 करोड़ रुपए) और छावा (31 करोड़ रुपए) की ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, इसने रजनीकांत की फ़िल्म कूली (65 करोड़ रुपए) के पहले दिन के आंकड़े को भी हल्के फ़र्क से पार कर लिया है।
जूनियर एनटीआर ने फ़िल्म के बारे में ट्वीट किया, “#KantaraChapter1 की शानदार सफलता पर टीम को बधाई। @shetty_rishab सर ने कमाल कर दिखाया है। एक बेहतरीन एक्टर और शानदार डायरेक्टर दोनों रूपों में उन्होंने कमाल का काम किया। पूरी कास्ट और क्रू को शुभकामनाएं, और @hombalefilms को भी धन्यवाद कि उन्होंने ऋषभ सर की सोच को इतने दमदार तरीके से पेश किया।”
इस फ़िल्म का निर्देशन और मुख्य भूमिका दोनों ही ऋषभ शेट्टी ने निभाई है। यह महाकाव्य प्रीक्वल भूत कोला परंपरा की प्राचीन जड़ों को दिखाता है, और उस रहस्यमयी ब्रह्मांड को और आगे बढ़ाता है जिसने 2022 की कांतारा को सांस्कृतिक घटना बना दिया था। पहली फ़िल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाए थे, इसलिए इस चैप्टर से उम्मीदें बहुत ऊंची हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िल्म की रिलीज से पहले ही 4 लाख से अधिक टिकट बिक चुके थे और एडवांस बुकिंग से 11 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन हो गया था। इसमें कन्नड़ वर्ज़न सबसे आगे है, जबकि हिंदी वर्ज़न ने भी 2.5 करोड़ रुपए से ज़्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है।
फ़िल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंथ, गुलशन देवैया, जयराम और राकेश पूजारी नज़र आएंगे। होम्बले फ़िल्म्स द्वारा बनाई गई यह फ़िल्म शानदार विज़ुअल्स, लोककथा-आधारित कहानी और दमदार अदाकारी से भरपूर है। इसका बजट क़रीब 125 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।