
Kapil Sharma News: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट 'कैप्स कैफे' पर बुधवार देर रात फायरिंग की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित इस कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाईं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक हमलावर को कार से पिस्तौल निकालकर 5 से 7 गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हरजीत सिंह लाडी ने ली है। लाडी, जो भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है, उसने दावा किया कि ये हमला कपिल शर्मा के एक कथित पुराने बयान के जवाब में किया गया।
हरजीत सिंह लाडी जर्मनी में रहने वाला BKI का प्रमुख ऑपरेटिव है, जिसे भारत में कई आतंकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। वह अप्रैल 2024 में पंजाब के रूपनगर जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता विकास प्रभाकर की हत्या की साजिश में भी शामिल था। NIA ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार, हमलावर एक कार से आया और उसने कैफे की खिड़कियों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ गोली के खोखे बरामद किए हैं। जांच में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ कनाडाई खुफिया एजेंसियां भी शामिल हैं, जो इस हमले के पीछे की मंशा और संभावित आतंकी कनेक्शन की पड़ताल कर रही हैं। बता दें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में यह कैफे कनाडा के सरे शहर में लॉन्च किया था, जो भारतीय समुदाय में तेजी से लोकप्रिय हो रहा था लेकिन आज उस पर गोलीबारी हो गई।