ठाएं ठाएं ठाएं… कार से बंदूक निकाली और दाग दी गोलियां, कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई गोलीबारी का Video वायरल

कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लड्डी ने ली, जो BKI का प्रमुख ऑपरेटिव है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हमलावर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रही है…

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड10 Jul 2025, 08:28 PM IST
कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई गोलीबारी का Video
कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई गोलीबारी का Video (Mint)

Kapil Sharma News: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट 'कैप्स कैफे' पर बुधवार देर रात फायरिंग की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में स्थित इस कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाईं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक हमलावर को कार से पिस्तौल निकालकर 5 से 7 गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

देखें हमले का वीडियो

इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े हरजीत सिंह लाडी ने ली है। लाडी, जो भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है, उसने दावा किया कि ये हमला कपिल शर्मा के एक कथित पुराने बयान के जवाब में किया गया।

कौन है हरजीत सिंह लाडी?

हरजीत सिंह लाडी जर्मनी में रहने वाला BKI का प्रमुख ऑपरेटिव है, जिसे भारत में कई आतंकी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। वह अप्रैल 2024 में पंजाब के रूपनगर जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता विकास प्रभाकर की हत्या की साजिश में भी शामिल था। NIA ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- Radhika Yadav Murder: रील्स बनाना पड़ा जानलेवा, पिता ने ही टेनिस प्लेयर राधिका पर दाग दी 5 गोलियां, जानिए पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, हमलावर एक कार से आया और उसने कैफे की खिड़कियों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ गोली के खोखे बरामद किए हैं। जांच में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ कनाडाई खुफिया एजेंसियां भी शामिल हैं, जो इस हमले के पीछे की मंशा और संभावित आतंकी कनेक्शन की पड़ताल कर रही हैं। बता दें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में यह कैफे कनाडा के सरे शहर में लॉन्च किया था, जो भारतीय समुदाय में तेजी से लोकप्रिय हो रहा था लेकिन आज उस पर गोलीबारी हो गई।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सठाएं ठाएं ठाएं… कार से बंदूक निकाली और दाग दी गोलियां, कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई गोलीबारी का Video वायरल
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सठाएं ठाएं ठाएं… कार से बंदूक निकाली और दाग दी गोलियां, कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई गोलीबारी का Video वायरल