डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका की राजनीति लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इसके अलावा अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट की लीडरशिप में हो रहे फेरबदल भी चर्चा में हैं। ताजा खबर है कि FBI के डायरेक्टर काश पटेल को ‘ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव’ (ATF) के एक्टिंग हेड के पद से हटा दिया गया है। रॉयटर्स ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि अब इस पद की जिम्मेदारी आर्मी सेक्रेटरी डेनियल ड्रिस्कॉल को सौंपी गई है।
पटेल को ATF चीफ की जिम्मेदारी 24 फरवरी को दी गई थी। इससे तीन दिन पहले उन्होंने FBI डायरेक्टर की जिम्मेदारी की शपथ ली थी। यानी एक साथ दो बड़ी एजेंसियों FBI और ATF की कमान उनके पास थी। दोनों विभागों को संभालना आसान नहीं था, लेकिन बड़ा सवाल ये भी था कि आखिर ये जिम्मेदारी किसी और को क्यों नहीं दी गई। जस्टिस डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि काश पटेल को हटाने के पीछे कोई साफ वजह नहीं है और ना ही ये फैसला उनके कामकाज से जुड़ा है। अब असली वजह क्या है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
वहीं व्हाइट हाउस के प्रवक्ता हैरिसन फील्ड्स ने कहा कि काश पटेल की ATF लीडरशिप सिर्फ एक टेम्पररी व्यवस्था थी, जब तक कि सीनेट से फुल-टाइम नियुक्ति की पुष्टि नहीं होती। उन्होंने ये भी कहा कि, "पटेल अब FBI में शानदार काम कर रहे हैं और बेहतरीन नतीजे दे रहे हैं।"
काश पटेल को ATF के एक्टिंग हेड पद से हटाए जाने के बावजूद, बुधवार दोपहर तक ATF की वेबसाइट पर उनका नाम एक्टिंग डायरेक्टर के तौर पर दिखाई दे रहा था। 7 अप्रैल को जारी एक प्रेस रिलीज में भी उनका नाम के साथ उनके इस पद का जिक्र था। खबरों की मानें तो, ATF के सीनियर अफसरों को भी इस बदलाव की जानकारी बुधवार को ही मिली है।
मालूम हो, अब काश पटेल की जगह डेनियल ड्रिस्कॉल को ATF की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डेनियल अमेरिकी आर्मी के सेक्रेटरी हैं। उनके नेतृत्व में लगभग 4.5 लाख सैनिक काम करते हैं, जिनमें हजारों विदेशों में तैनात हैं। डेनियल अमेरिकी आर्मी में अरबों डॉलर के हथियार, एयरक्राफ्ट और अन्य डिफेन्स प्रोजेक्ट्स की निगरानी करते हैं और $187 अरब डॉलर का डिफेंस बजट संभालते हैं।
डेनियल ड्रिस्कॉल नॉर्थ कैरोलिना के रहने वाले हैं। उन्होंने येल लॉ स्कूल में उपराष्ट्रपति JD Vance के साथ पढ़ाई की थी और बाद में उनके सलाहकार भी रहे। उन्होंने महज चार साल से कम समय के लिए आर्मी में सेवा दी, जिसके बाद वे बतौर फर्स्ट लेफ्टिनेंट इस पद से आगे बढ़ गए। डेनियल ने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने 2020 में नॉर्थ कैरोलिना के कांग्रेस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से नामांकन किया था। हालांकि, तगड़े मुकाबले में उन्हें सिर्फ 8% वोट ही मिल पाए थे।
अब डेनियल ड्रिस्कॉल की जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि ATF में वे क्या नया बदलाव लाते हैं।