क्या अखबार के ऐड ने कर दी थी एयर इंडिया हादसे की भविष्यवाणी? सोशल मीडिया पर चर्चा

एयर इंडिया फ्लाइट AI171 के क्रैश से कुछ घंटे पहले मिड-डे अखबार में किडजेनिया का ऐड छपा, जिसमें एयर इंडिया का प्लेन दिखाया गया था। हादसे के बाद इस इत्तेफाक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

Priya Shandilya
पब्लिश्ड13 Jun 2025, 07:08 PM IST
अहमदाबाद विमान हादसे से पहले ऐड में दिखा वही प्लेन
अहमदाबाद विमान हादसे से पहले ऐड में दिखा वही प्लेन(Mint)

कभी-कभी जिंदगी में ऐसे संयोग सामने आते हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं। कुछ ऐसा ही अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन हादसे के साथ भी हुआ। दरअसल, 12 जून को 'मिड-डे' नाम के एक अखबार पर एक विज्ञापन छपा, जिसमें एयर इंडिया का एक प्लेन दिखाया गया था। उसी दिन कुछ घंटों बाद एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार हो गया।

तस्वीर के पीछे की सच्चाई: इशारा या इत्तेफाक

इस ऐड में किडजेनिया नाम की बच्चों की एक थीम पार्क कंपनी ने फादर्स डे वीकेंड को प्रमोट किया था। ऐड में दिखाया गया था कि बच्चे पायलट या केबिन क्रू बनकर खेल सकते हैं। विमान की तस्वीर ऐड में कार्टून शहर के ऊपर एक ईमारत से निकलती हुई देखी जा सकती है। यह विज्ञापन गुजरात में अखबारों में प्रमुखता से छापा गया।

उसी दिन हुआ AI171 का दर्दनाक हादसा

यही वो दिन था जब अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही बीजे मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकराकर क्रैश हो गई। इस हादसे में 242 में से 241 लोग मारे गए और सिर्फ एक व्यक्ति बच पाया। जैसे ही लोगों को ऐड और हादसे की टाइमिंग का मेल दिखा, सोशल मीडिया पर हैरानी की लहर दौड़ गई।

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस ऐड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “वही एयरलाइन,वही विजुअल, कितनी हैरानी की बात है।” किसी ने इसे “अविश्वसनीय संयोग” बताया तो किसी ने पूछा, “क्या यह एक इशारा था?” कुछ लोगों ने इसे पूर्व चेतावनी तक कह दिया। कई लोगों को यह इत्तेफाक बहुत डरावना और रहस्यमयी लगा।

कंपनी ने क्या कहा?

किडजेनिया इंडिया ने NDTV से बातचीत में बताया कि ये ऐड पहले से ही एक समर कैंपेन का हिस्सा था और हादसे से इसका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐड में दिखाया गया प्लेन उनके ‘एविएशन एकेडमी’ कार्यक्रम से जुड़ा है, जो एयर इंडिया के साथ साझेदारी में चलाया जाता है।

किडजेनिया ने एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। कंपनी ने कहा कि हमने इस ऐड की आगे की प्रमोशन रोक दी है क्योंकि यह समय संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि इस ऐड की टाइमिंग पूरी तरह से एक इत्तेफाक है।

ऐसे अजीब इत्तेफाक के बाद सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहें और डर फैलाने वाले मैसेज भी देखे गए। किसी ने पूछा कि “क्या इस ऐड में कोई भविष्यवाणी थी?” लेकिन विशेषज्ञों और कंपनी ने साफ कर दिया कि इस तरह के विज्ञापन पहले से तय होते हैं और इस ऐड को हादसे से जोड़ना पूरी तरह गलत है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सक्या अखबार के ऐड ने कर दी थी एयर इंडिया हादसे की भविष्यवाणी? सोशल मीडिया पर चर्चा
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सक्या अखबार के ऐड ने कर दी थी एयर इंडिया हादसे की भविष्यवाणी? सोशल मीडिया पर चर्चा