Rath Yatra 2025: आ गया जगन्नाथ रथ यात्रा का मंगल मुहूर्त! जानिए तारीख, समय और पूरी जानकारी

Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा का इंतजार खत्म होने को है। पुरी में निकलने वाली ये भव्य यात्रा 27 जून को शुरू होगी, जहां लाखों भक्त भगवान जगन्नाथ के रथ के दर्शन करेंगे। चलिए जानते हैं तारीख, मुहूर्त और बाकी खास बातें।

Abhay Shankar Pandey
पब्लिश्ड22 Jun 2025, 09:50 PM IST
कब है जगन्नाथ रथ यात्रा 2025?
कब है जगन्नाथ रथ यात्रा 2025? (HT)

Rath Yatra 2025: पुरी (ओडिशा) में हर साल निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालु बड़ी बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस बार की रथ यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारियां।

रथ यात्रा 2025 की तारीख और शुभ मुहूर्त

इस साल रथ यात्रा शुक्रवार, 27 जून 2025 को निकाली जाएगी। यह पर्व हर साल आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।

  • द्वितीया तिथि शुरू – 26 जून, दोपहर 1:24 बजे से
  • द्वितीया तिथि समाप्त – 27 जून, सुबह 11:19 बजे तक

पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर से निकलने वाली यह यात्रा भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ गुंडीचा मंदिर तक जाती है। इसे चेरोयट फेस्टिवल या श्री गुंडीचा यात्रा भी कहा जाता है।

क्या है रथ यात्रा की मान्यता:

स्कंद पुराण के अनुसार, माना जाता है कि जगत के पालनहार श्रीहरि जगन्नाथ हर साल अपनी रथ यात्रा के जरिए भक्तों को दर्शन देने और गुंडीचा मंदिर में विश्राम करने निकलते हैं। यह यात्रा चार धामों में से एक, पुरी में निकलती है।

पुरी रथ यात्रा 2025 के प्रमुख अनुष्ठान और कार्यक्रम

  • अनवसरा (Anavasara) – 13 जून से शुरू होकर 26 जून तक
  • गुंडीचा मरजन (Gundicha Marjana) – 26 जून
  • रथ यात्रा (Rath Yatra) – 27 जून
  • हेरा पांचमी (Hera Panchami) – 1 जुलाई
  • बहुदा यात्रा (Bahuda Yatra) – 4 जुलाई
  • सुनाबेशा (Suna Besha) – 5 जुलाई
  • निलाद्री विजया (Niladri Bijay) – 5 जुलाई

यह पूरी परंपरा कुल 9 दिनों तक चलती है, और इसका समापन निलाद्री विजया के साथ होता है।

यह भी पढ़ें | Bank Holidays This Week: जानिए इस हफ्ते कब-कब बंद हैं बैंक? देखिए पूरी लिस्ट

प्रयागराज में ISKCON की रथ यात्रा – 29 जून को

ISKCON (इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) द्वारा प्रयागराज में रथ यात्रा रविवार, 29 जून को निकाली जाएगी। यह यात्रा शाम 4 बजे हीरा हलवाई क्रॉसिंग से शुरू होकर केपी ग्राउंड तक जाएगी। यात्रा के रास्ते में सुभाष चौराहा और हनुमान मंदिर जैसे स्थल भी शामिल रहेंगे।

ISKCON प्रयागराज के अध्यक्ष अच्युत मोहन दास के अनुसार, ‘हमने 29 जून को रविवार के दिन यात्रा रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन और आशीर्वाद ले सकें।’

स्कॉटलैंड में भी मनाई गई रथ यात्रा

हाल ही में स्कॉटलैंड में भी ISKCON द्वारा रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें भारतीय दूतावास के उप वाणिज्य अधिकारी भी शामिल हुए। एडिनबरा में हुई इस यात्रा में स्थानीय प्रशासन के लोग भी जुड़े, और उन्होंने रथ के आगे झाड़ू लगाकर रास्ता साफ किया। यह परंपरा का हिस्सा होता है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सRath Yatra 2025: आ गया जगन्नाथ रथ यात्रा का मंगल मुहूर्त! जानिए तारीख, समय और पूरी जानकारी
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सRath Yatra 2025: आ गया जगन्नाथ रथ यात्रा का मंगल मुहूर्त! जानिए तारीख, समय और पूरी जानकारी