Rath Yatra 2025: पुरी (ओडिशा) में हर साल निकलने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालु बड़ी बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस बार की रथ यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारियां।
इस साल रथ यात्रा शुक्रवार, 27 जून 2025 को निकाली जाएगी। यह पर्व हर साल आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।
पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर से निकलने वाली यह यात्रा भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ गुंडीचा मंदिर तक जाती है। इसे चेरोयट फेस्टिवल या श्री गुंडीचा यात्रा भी कहा जाता है।
स्कंद पुराण के अनुसार, माना जाता है कि जगत के पालनहार श्रीहरि जगन्नाथ हर साल अपनी रथ यात्रा के जरिए भक्तों को दर्शन देने और गुंडीचा मंदिर में विश्राम करने निकलते हैं। यह यात्रा चार धामों में से एक, पुरी में निकलती है।
यह पूरी परंपरा कुल 9 दिनों तक चलती है, और इसका समापन निलाद्री विजया के साथ होता है।
ISKCON (इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) द्वारा प्रयागराज में रथ यात्रा रविवार, 29 जून को निकाली जाएगी। यह यात्रा शाम 4 बजे हीरा हलवाई क्रॉसिंग से शुरू होकर केपी ग्राउंड तक जाएगी। यात्रा के रास्ते में सुभाष चौराहा और हनुमान मंदिर जैसे स्थल भी शामिल रहेंगे।
ISKCON प्रयागराज के अध्यक्ष अच्युत मोहन दास के अनुसार, ‘हमने 29 जून को रविवार के दिन यात्रा रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन और आशीर्वाद ले सकें।’
हाल ही में स्कॉटलैंड में भी ISKCON द्वारा रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें भारतीय दूतावास के उप वाणिज्य अधिकारी भी शामिल हुए। एडिनबरा में हुई इस यात्रा में स्थानीय प्रशासन के लोग भी जुड़े, और उन्होंने रथ के आगे झाड़ू लगाकर रास्ता साफ किया। यह परंपरा का हिस्सा होता है।