Cough Syrup Ban: छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 10 बच्चों की मौत, मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप बैन

Cough Syrup News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप के सेवन से 10 बच्चों की मौत के बाद, सीएम मोहन यादव ने सिरप कोल्ड्रिफ पर प्रतिबंध लगाया है। जांच के लिए तमिलनाडु सरकार को सूचित किया गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी…

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड4 Oct 2025, 01:52 PM IST
मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप बैन
मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप बैन

Chhindwara Cough Syrup Death: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक कफ सिरप के कारण लगभग 10 बच्चों की मौत के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कफ सिरप कोल्ड्रिफ को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है।

कहां की है कंपनी?

सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है।

उन्होंने कहा कि बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

किडनी खराब होने से हुई मौत

छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न हिस्सों में इस सिरप के सेवन के बाद बच्चों की किडनी खराब होने और उसके बाद मौत होने के मामले ने पिछले दो दिनों में हड़कंप मचा दिया था। इसके बाद दवा के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया था।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सCough Syrup Ban: छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 10 बच्चों की मौत, मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप बैन
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सCough Syrup Ban: छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 10 बच्चों की मौत, मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ सिरप बैन