Lok Adalat Date: पुराना चालान बना सिरदर्द? इस दिन लगने वाली है लोक अदालत, मिलेगी बड़ी राहत

अगर आपके ऊपर पुराने ट्रैफिक चालान हैं, तो सितंबर में नई दिल्ली में लोक अदालत लगने वाली है, जिसमें आप अपने चालान का मामला सुलझा सकते हैं। आइए जानते हैं किस दिन लगेगी अगली लोक अदालत

Anuj Shrivastava
पब्लिश्ड19 Jul 2025, 10:46 PM IST
सितंबर में लगेगी अगली लोक अदालत
सितंबर में लगेगी अगली लोक अदालत(Mint)

Traffic Challan Lok Adalat 2025: अगर आपके ऊपर पुराने ट्रैफिक चालान बकाया हैं और भारी जुर्माने का डर सताता है, तो ये खबर आपके लिए किसी राहत से कम नहीं है। 13 सितंबर 2025 को देशभर में नेशनल लोक अदालत लगने वाली है, जहां कई मामलों में ट्रैफिक चालान माफ या काफी कम रकम में निपट सकते हैं।

दिल्ली में कहां लगेगी लोक अदालत?

13 सितंबर 2025 (शनिवार) को दिल्ली समेत देश के सभी जिला कोर्ट परिसरों में लोक अदालत लगेगी। इनमें मुख्य कोर्ट पटियाला हाउस, साकेत, कड़कड़डूमा, रोहिणी, द्वारका, राऊज एवेन्यू, तीस हजारी आदि शामिल होंगे।

क्यों इतनी खास है लोक अदालत ?

लोक अदालत (People’s Court) यानी जनता की अदालत, जहां लंबी-चौड़ी कानूनी कार्रवाई के बजाय आपसी समझौते से मामले सुलझाए जाते हैं। खासकर ट्रैफिक चालान जैसे छोटे-छोटे मामलों में, अदालत मौके पर ही सुलह की पेशकश करती है और कई बार 50% से 90% तक छूट देती है। कुछ मामलों में पूरी रकम माफ भी हो जाती है।

ये भी पढ़ें- ITR Filing 2025: ITR में किया है फर्जी दावा? AI पकड़ रहा हर चालाकी, हो सकती है जेल, जानिए कैसे बचें

किस तरह के चालान में मिल सकती है राहत?

  • बिना हेलमेट गाड़ी चलाना
  • रेड लाइट पार करना
  • मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइव करना
  • फास्ट ड्राइविंग
  • सीट बेल्ट न लगाना

इन सबमें आमतौर पर छूट मिलती है। हालांकि, गंभीर अपराधों या हादसे से जुड़े चालानों पर कोई छूट नहीं है।

कितनी छूट मिल सकती है?

पिछली लोक अदालतों के रुझानों को देखें तो, 10,000 से 20,000 रुपये तक के चालान 70-80% तक कम होकर 2,000–5,000 रुपये में समाप्त हो जाते हैं। कई मामलों में 100 से 500 तक का पूरा चालान माफ हो जाता है।

किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

  • संबंधित चालान या नोटिस की कॉपी
  • गाड़ी के दस्तावेज – RC, इंश्योरेंस, पोल्यूशन सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र
  • वाहन मालिक की उपस्थिति (या अधिकृत व्यक्ति)

कुछ जगहों पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी मिल सकती है, तो पहले से जिला कोर्ट की वेबसाइट या नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सLok Adalat Date: पुराना चालान बना सिरदर्द? इस दिन लगने वाली है लोक अदालत, मिलेगी बड़ी राहत
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सLok Adalat Date: पुराना चालान बना सिरदर्द? इस दिन लगने वाली है लोक अदालत, मिलेगी बड़ी राहत