बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा दांव! दोगुना से भी ज्यादा की पेंशन राशि

बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है। पेंशन से लेकर मानदेय तक कई योजनाओं में बड़ा बदलाव किया गया है, जिससे आम जनता को सीधा फायदा मिलेगा। सरकार ने खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को राहत देने वाले कदम उठाए हैं, जानिए डिटेल्स।

Abhay Shankar Pandey( विद इनपुट्स फ्रॉम वार्ता)
पब्लिश्ड21 Jun 2025, 09:54 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (HT)

बिहार में चुनावी माहौल से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को राहत देने वाला बड़ा दांव चला है। उन्होंने शनिवार को 'महिला संवाद' की समीक्षा बैठक में कई बड़े ऐलान किए। चलिए विस्तार से जानते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणाओं के बारे में।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा

बिहार में अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को हर महीने 400 की जगह 1100 रुपये मिलेंगे। यह राशि दोगुना से भी ज्यादा बढ़ा दी गई है। नई राशि जुलाई से लागू होगी और हर महीने की 10 तारीख को सीधे खाते में भेजी जाएगी।

इतना ही नहीं, नीतीश कुमार ने घोषणा की कि जीविका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को तीन लाख रुपये से ज्यादा के ऋण पर अब सिर्फ 7% ब्याज देना होगा, जबकि पहले यह दर 10% थी। बैंकों को मिलने वाली बाकी राशि सरकार खुद वहन करेगी।

हर पंचायत में बनाए जाएंगे विवाह भवन

इसके अलावा, हर पंचायत में विवाह भवन बनाए जाएंगे, जहां शादी समारोह हो सकेंगे। इनका संचालन जीविका दीदियों के हाथों होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि जीविका कर्मियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा, और इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। साथ ही, 'दीदी की रसोई' योजना को अब प्रखंड स्तर के सरकारी संस्थानों तक बढ़ाया जाएगा।

नीतीश कुमार ने बताया कि यह सारे फैसले 18 अप्रैल से शुरू हुए 'महिला संवाद' कार्यक्रम के सुझावों के आधार पर लिए गए हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सबिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा दांव! दोगुना से भी ज्यादा की पेंशन राशि
MoreLess
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सबिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा दांव! दोगुना से भी ज्यादा की पेंशन राशि