
October 2025 Vrat Tyohar List: अक्टूबर का महीना आ गया है और इसके साथ ही खुशियों और त्योहारों का दौर भी शुरू हो गया है। जिस महीने का पूरा देश इंतजार करता है, वह आखिरकार आ पहुंचा है।
अक्टूबर की शुरुआत होती है दशहरे से और समापन होता है दिवाली पर। पूरे महीने हिंदू त्योहारों की रौनक रहती है, जो हमें भक्ति, आत्मचिंतन और आनंदमय उत्सव का अवसर देती है।
इन सभी पर्वों का अपना अलग महत्व है। ये न सिर्फ देवताओं और पूर्वजों का सम्मान करने का अवसर देते हैं, बल्कि प्रेम, आभार और बुराई पर अच्छाई की जीत जैसे मूल्यों को भी बढ़ावा देते हैं। इस पूरे महीने घर-घर में उल्लास और मिलन-जुलन का माहौल बना रहता है।