ऑपरेशन सिंदूर: थरूर और ओवैसी बनेंगे मोदी सरकार के दूत, आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलने जाएंगे विदेश

Operation Sindoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों फिर से सुर्खियों में आ गए है। कई बार केंद्र सरकार की खुलकर तारीफ कर चुके हैं।इसबीच खबर आ रही है कि सरकार उन्हें अहम जिम्मेदारी देने की तैयारी में है। इसमें शशि थरूर विदेश में पाकिस्तान की आतंकवाद पर पोल खोलेंगे।

Jitendra Singh
अपडेटेड16 May 2025, 10:27 PM IST
Operation Sindoor: सरकार चाहती है कि थरूर खासकर अमेरिका में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करें।
Operation Sindoor: सरकार चाहती है कि थरूर खासकर अमेरिका में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करें। (HT)

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की हालत खस्ता हो गई है। इस ऑपरेशन के जरिए पूरी दुनिया ने भारत की ताकत भी देख ली है। इस बीच अब सरकार पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में पूरी दुनिया में उसकी पोल खोलने की तैयारी कर रही है। ऐसे में खबर आ रही है कि इसके लिए केंद्र सरकार ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर से संपर्क साधा है।

पाकिस्तान की सरजमीं से चलाए जाने वाले आतंकवाद के खिलाफ वह दुनियाभर में भारत की राय रखेंगे। थरूर को भारत की तरफ से एक बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। उन्हें इस मामले में भारत का पक्ष रखने के लिए एक अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। शरूर को विभिन्न देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का सदस्य बनाया गया है।

इससे पहले शशि थरूर के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयान से कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता नाराज थे। उन्हें लगा कि थरूर ने 'लक्ष्मण रेखा' पार कर दी है। इस मामले में जब शशि थरूर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक भारतीय होने के नाते उन्होंने अपनी बात देश और दुनिया के सामने रखी है।

कई राजनीतिक दलों के सांसद प्रतिनिधिमंडल में होंगे शामिल

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, सरकार ने विपक्षी सांसदों सहित कई राजनीतिक दलों के सांसदों से संपर्क किया है। उनसे राजनयिक मिशन में भाग लेने की मांग की है। कई दलों ने पहले ही इस पहल के लिए अपने प्रतिनिधियों को भेजने की मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिनिधि मंडल में कितने लोग शामिल होंगे, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिर भी कुछ नेताओं ने अनुमान जताया है कि 30 से अधिक सांसद इसमें शामिल हो सकते हैं।

किस पार्टी से चुने गए कौन से सांसद, देखें लिस्ट

सांसदपार्टी
अनुराग ठाकुरबीजेपी
अपराजिता सारंगीबीजेपी
शशि थरूरकांग्रेस
मनीष तिवारीकांग्रेस
सलमान खुर्शीदकांग्रेस
अमर सिंहकांग्रेस
सुदीप बंदोपाध्यायटीएमसी
संजय झाजेडीयू
सस्मित पात्राबीजेडी
जॉन ब्रिटाससीपीआई-एम
असदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएम
सुप्रिया सुलेएनसीपी-एसपी
के केनिमोझीडीएमके

प्रतिनिधिमंडल 10 दिनों की अवधि में कई देशों का दौरा करेगा। सांसदों को सरकार की ओर से तय किए गए विभिन्न क्षेत्रीय ब्लॉकों में नियुक्त किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल के विदेश जाने से पहले विदेश मंत्रालय सांसदों को उनके राजनयिक मिशन के बारे में पूरी जानकारी मुहैाय कराएगा। पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, भाजपा, कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, एनसीपी (सपा), जेडीयू, बीजेडी, सीपीआई (एम) और अन्य दलों के सांसद प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और ओडिशा से भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी सत्तारूढ़ पार्टी के उन सदस्यों में शामिल हैं जो प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे।

आतंकवाद पर पाक की पोल खोलेंगे सांसद

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने कम से कम चार कांग्रेस सांसदों को प्रतिनिधि मंडल में शामिल करने का न्योता दिया है। इनमें शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और अमर सिंह के नाम सामने आए हैं। कांग्रेस पार्टी ने इसमें शामिल होने की पुष्टि कर दी है।

सूत्रों ने PTI को बताया कि जिन अन्य सांसदों पर विचार किया जा रहा है उनमें सुदीप बन्योपाध्याय (टीएमसी), संजय झा (जेडीयू), सस्मित पात्रा (बीजेडी), सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी), के कनिमोझी (डीएमके), जॉन ब्रिटास (सीपीआई-एम), और असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) के नाम शामिल हैं। हालांकि सरकार ने प्रतिनिधिमंडलों पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीटीआई को बताया कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ इस मामले पर चर्चा की है।

सरकार की ओर से कई प्रतिनिधिमंडल बनाए जाएंगे। हर प्रतिनिधिमंडल में पांच से छह सांसद हो सकते हैं। उनके साथ विदेश मंत्रालय (MEA) का एक प्रतिनिधि और सरकार का एक और अधिकारी भी होगा। सांसदों को कहा गया है कि वे अपने पासपोर्ट और यात्रा दस्तावेज तैयार रखें। MEA यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं करेगा। सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल 22 मई के आसपास भारत से रवाना होगा और जून के पहले हफ्ते में वापस आएगा।

शशि थरूर रखेंगे सरकार का पक्ष

इधर शशि थरूर के करीबियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने उनसे इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए संपर्क किया है। सूत्रों ने बताया कि सरकार चाहती है कि थरूर खासकर अमेरिका में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करें। इसकी वजह ये है कि वह विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं। हालांकि, शशि थरूर ने सरकार से पहले कांग्रेस पार्टी से बात करने को कहा है।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़Trendsऑपरेशन सिंदूर: थरूर और ओवैसी बनेंगे मोदी सरकार के दूत, आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलने जाएंगे विदेश
MoreLess