भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद PAK कप्तान सलमान अली आगा ने फेंका रनर्स-अप चेक, वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारत से एशिया कप 2025 फाइनल में हार के बाद गुस्से में रनर्स-अप का चेक फेंक दिया। उन्होंने बल्लेबाज़ी में अंत को खराब मानते हुए कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों ने पर्याप्त रन नहीं बनाए।

Manali Rastogi
पब्लिश्ड29 Sep 2025, 07:09 AM IST
भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने फेंका रनर्स-अप चेक, वायरल हुआ वीडियो
भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने फेंका रनर्स-अप चेक, वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने एशिया कप 2025 फाइनल में भारत से करीबी हार के बाद रनर्स-अप का चेक गुस्से में फेंक दिया। फाइनल में तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाकर भारत को 147 रनों का लक्ष्य 5 विकेट और 2 गेंद शेष रहते हासिल करने में मदद की।

उन्होंने संजू सैमसन (24) और शिवम दुबे (33) के साथ क्रमशः 57 और 60 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की जीत की उम्मीद तोड़ दी। यह पाकिस्तान की भारत से लगातार तीसरी हार थी, जिससे आगा बेहद निराश दिखे।

यह भी पढ़ें | कौन हैं मां कालरात्रि? जानिए व्रत कथा, महत्व, इस माता रानी को लगाएं ये भोग

पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रतिनिधि अमीनुल इस्लाम ने उन्हें रनर्स-अप का चेक दिया, तो आगा ने नाराजगी में उसे फेंक दिया। इस हरकत पर दर्शकों ने उन्हें हूट किया। मैच के बाद आगा ने माना कि यह हार उनके लिए "बहुत कठिन" है।

उन्होंने कहा, "हां, यह हार पचाना बहुत मुश्किल है। लेकिन मुझे लगता है कि हमने बल्लेबाज़ी में अच्छा अंत नहीं किया। गेंदबाज़ी में हम शानदार रहे, सबने पूरी मेहनत की। लेकिन अगर हम बल्लेबाज़ी में अच्छा फिनिश कर पाते, तो नतीजा कुछ और हो सकता था। हमने स्ट्राइक रोटेट नहीं की और बार-बार विकेट गंवाए। यही वजह रही कि हम अपनी इच्छानुसार स्कोर नहीं बना पाए।"

यह भी पढ़ें | महासप्तमी आज, क्या है महत्व, जानिए इस दिन होने वाले अनुष्ठानों के बारे में

आगा ने माना कि बल्लेबाज, जिनमें वह खुद भी शामिल हैं, गेंदबाजों को बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं दे पाए।

यह भी पढ़ें | इस दिवाली घर पर बनाएं ये लेटेस्ट रंगोली डिजाइन, देखकर सब करेंगे तारीफ

उन्होंने कहा, "लेकिन हां, हम अपनी बल्लेबाज़ी बहुत जल्द सुधार लेंगे। भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। एक समय तो उन्हें 6 ओवर में 63 रन चाहिए थे और हमें लगा मैच हमारे हाथ में है। लेकिन उनके गेंदबाजों ने वाकई कमाल कर दिया। हमें उन्हें श्रेय देना होगा। हमें अपनी गेंदबाजी पर गर्व है। पूरी टीम पर गर्व है। हमारे पास आगे और भी मौके हैं। हम लगातार सुधार करेंगे और और भी मजबूत होकर वापसी करेंगे।"

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सभारत से मिली करारी शिकस्त के बाद PAK कप्तान सलमान अली आगा ने फेंका रनर्स-अप चेक, वायरल हुआ वीडियो
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सभारत से मिली करारी शिकस्त के बाद PAK कप्तान सलमान अली आगा ने फेंका रनर्स-अप चेक, वायरल हुआ वीडियो