
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने एशिया कप 2025 फाइनल में भारत से करीबी हार के बाद रनर्स-अप का चेक गुस्से में फेंक दिया। फाइनल में तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाकर भारत को 147 रनों का लक्ष्य 5 विकेट और 2 गेंद शेष रहते हासिल करने में मदद की।
उन्होंने संजू सैमसन (24) और शिवम दुबे (33) के साथ क्रमशः 57 और 60 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की जीत की उम्मीद तोड़ दी। यह पाकिस्तान की भारत से लगातार तीसरी हार थी, जिससे आगा बेहद निराश दिखे।
पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रतिनिधि अमीनुल इस्लाम ने उन्हें रनर्स-अप का चेक दिया, तो आगा ने नाराजगी में उसे फेंक दिया। इस हरकत पर दर्शकों ने उन्हें हूट किया। मैच के बाद आगा ने माना कि यह हार उनके लिए "बहुत कठिन" है।
उन्होंने कहा, "हां, यह हार पचाना बहुत मुश्किल है। लेकिन मुझे लगता है कि हमने बल्लेबाज़ी में अच्छा अंत नहीं किया। गेंदबाज़ी में हम शानदार रहे, सबने पूरी मेहनत की। लेकिन अगर हम बल्लेबाज़ी में अच्छा फिनिश कर पाते, तो नतीजा कुछ और हो सकता था। हमने स्ट्राइक रोटेट नहीं की और बार-बार विकेट गंवाए। यही वजह रही कि हम अपनी इच्छानुसार स्कोर नहीं बना पाए।"
आगा ने माना कि बल्लेबाज, जिनमें वह खुद भी शामिल हैं, गेंदबाजों को बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं दे पाए।
उन्होंने कहा, "लेकिन हां, हम अपनी बल्लेबाज़ी बहुत जल्द सुधार लेंगे। भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। एक समय तो उन्हें 6 ओवर में 63 रन चाहिए थे और हमें लगा मैच हमारे हाथ में है। लेकिन उनके गेंदबाजों ने वाकई कमाल कर दिया। हमें उन्हें श्रेय देना होगा। हमें अपनी गेंदबाजी पर गर्व है। पूरी टीम पर गर्व है। हमारे पास आगे और भी मौके हैं। हम लगातार सुधार करेंगे और और भी मजबूत होकर वापसी करेंगे।"