
PM Kisan Samman Nidhi yojana 20th kist: देश में किसानों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस बार लाभार्थियों को 20वीं किस्त का इंतजार है। पिछली बार 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी, और अब माना जा रहा है कि जून में अगली किस्त यानी ₹2,000 खाते में आ सकती है। हालांकि, पैसा तभी आएगा जब आपका नाम लाभार्थी सूची में है और जरूरी औपचारिकताएं पूरी हैं। आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये कैसे जानें, आइए बताते हैं।
अगर आप PM-KISAN योजना के पात्र किसान हैं और आपने समय पर सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है, तो अगली किस्त आपके खाते में जरूर आएगी। लेकिन अगर आपने अब तक eKYC नहीं करवाई है, फार्मर ID नहीं बनवाई है या फिर बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं कराया है, तो आपके नाम पर रोक लग सकती है। सरकार की तरफ से साफ निर्देश है कि 31 मई 2025 तक eKYC पूरी होनी चाहिए, वरना इस बार आपकी किस्त रुक सकती है।
अगर आप यह काम नहीं कर पाते, तो अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी eKYC करवा सकते हैं।