PM Kisan: क्या 20वीं किस्त में आपको मिलेंगे ₹2000 रुपये, लिस्ट में चेक करें अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: पीएम किसान योजना की अगली 2,000 की किस्त जून में आने की उम्मीद है। इसके लिए जरूरी है कि आप 31 मई से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें। लेकिन अगर आपको यह संदेह है कि लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, तो हम आपको बताते हैं कि आप यह नाम कैसे चेक कर सकते हैं।

Priya Shandilya
पब्लिश्ड16 May 2025, 09:58 AM IST
PM Kisan Samman Nidhi yojana: कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त?
PM Kisan Samman Nidhi yojana: कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त?

PM Kisan Samman Nidhi yojana 20th kist: देश में किसानों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस बार लाभार्थियों को 20वीं किस्त का इंतजार है। पिछली बार 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी, और अब माना जा रहा है कि जून में अगली किस्त यानी 2,000 खाते में आ सकती है। हालांकि, पैसा तभी आएगा जब आपका नाम लाभार्थी सूची में है और जरूरी औपचारिकताएं पूरी हैं। आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये कैसे जानें, आइए बताते हैं।

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम:

  • सबसे पहले आप ऑफिशियल पोर्टल- pmkisan.gov.in पर जाएं
  • यहां आपको Beneficiary List का विकल्प दिखेगा
  • अब स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी
  • इसमें आपको अपने राज्य का चयन करना है
  • इसके बाद जिला, उप जिला और गांव का चयन करना है
  • फिर आपको Get Report पर क्लिक करना है
  • आपकी स्क्रीन पर उस गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी

किसे मिलेगा पैसा और किसे नहीं?

अगर आप PM-KISAN योजना के पात्र किसान हैं और आपने समय पर सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है, तो अगली किस्त आपके खाते में जरूर आएगी। लेकिन अगर आपने अब तक eKYC नहीं करवाई है, फार्मर ID नहीं बनवाई है या फिर बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं कराया है, तो आपके नाम पर रोक लग सकती है। सरकार की तरफ से साफ निर्देश है कि 31 मई 2025 तक eKYC पूरी होनी चाहिए, वरना इस बार आपकी किस्त रुक सकती है।

ऑनलाइन eKYC कैसे करें?

  • pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें
  • होमपेज पर ‘eKYC’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें
  • मोबाइल नंबर डालें जो आधार से लिंक हो
  • OTP डालकर eKYC पूरी करें

अगर आप यह काम नहीं कर पाते, तो अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी eKYC करवा सकते हैं।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़मनीPM Kisan: क्या 20वीं किस्त में आपको मिलेंगे ₹2000 रुपये, लिस्ट में चेक करें अपना नाम
More
बिजनेस न्यूज़मनीPM Kisan: क्या 20वीं किस्त में आपको मिलेंगे ₹2000 रुपये, लिस्ट में चेक करें अपना नाम