अब वो सिर्फ मेरी बहन नहीं… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा रोड शो में बोलीं कर्नल सोफिया की बहन शाइना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के वडोदरा में रोड शो किया। उनके रोड शो में भीड़ के बीच कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी मौजूद था। जानिए क्या कहा कर्नल सोफिया के परिवार ने!

Abhay Shankar Pandey
पब्लिश्ड26 May 2025, 01:41 PM IST
पीएम मोदी के वडोदरा रोड शो में पहुंचा कर्नल सोफिया का परिवार
पीएम मोदी के वडोदरा रोड शो में पहुंचा कर्नल सोफिया का परिवार(HT)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के वडोदरा में रोड शो किया। उनके रोड शो में भीड़ के बीच कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी मौजूद था। भारतीय सेना की बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी के माता हलीमा कुरैशी, पिता ताज मोहम्मद और उनकी जुड़वां बहन शाइना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वडोदरा रोड शो में आए हुए थे। सोफिया उन दो महिला सैन्य अधिकारियों में से एक हैं जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रेस ब्रीफिंग को लीड किया था।

बीजेपी नेता सांबित पात्रा ने साझा की प्रधानमंत्री के रोड शो की तस्वीर

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सांबित पात्रा ने एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, ‘पुष्पवर्षा के साथ प्रधानसेवक का स्वागत और अभिनंदन करते कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवारजन!’

' सोफिया देश की बेटी है…' बोलें कर्नल सोफिया के पिता ताज मोहम्मद

कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बहुत अच्छा लगा रोड शो में आकर। हमें गर्व है कि पीएम मोदी हमसे मिले। सोफिया देश की बेटी है, उसने तो बस अपना फर्ज निभाया है।'

भारतीय सेना की बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी की मां हलीमा कुरैशी ने भी ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारी बहनों के सिंदूर का बदला लिया गया है।'

सोफिया की जुड़वा बहन शाइना ने कहा, 'जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो वो सिर्फ आपको नहीं, बल्कि सबको प्रेरित करती है। अब वो सिर्फ मेरी बहन नहीं, पूरे देश की बहन है।'

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?

गुजरात की रहने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी एक जांबाज महिला अफसर हैं। 2016 में ASEAN प्लस की मिलिट्री ट्रेनिंग एक्सरसाइज में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया था।

यह भी पढ़ें | वायरल वीडियो पर ‘बमबम’ को BJP का नोटिस!महिला के साथ हरकतें कैमरे में हुई थीं कैद

कर्नल सोफिया अभी सेना की कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स में एक खास यूनिट की कमांड कर रही हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' की मीडिया ब्रीफिंग में उनकी मौजूदगी ने उनका नाम घर-घर तक पहुंचा दिया। इस ऑपरेशन में भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान और PoK में मौजूद 21 जगहों पर 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया था।

Catch all the Business News, Market News, Breaking News Events and Latest News Updates on Live Mint. Download The Mint News App to get Daily Market Updates.

बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सअब वो सिर्फ मेरी बहन नहीं… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा रोड शो में बोलीं कर्नल सोफिया की बहन शाइना
More
बिजनेस न्यूज़ट्रेंड्सअब वो सिर्फ मेरी बहन नहीं… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा रोड शो में बोलीं कर्नल सोफिया की बहन शाइना